[ad_1]
शहर के नजदीक टहला रोड पर प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग व प्रदूषण विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्री मालिक के पास न तो लाइसेंस मिला और न ही गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध मिला। जिसके बाद टीम ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी से उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह व प्रदूषण विभाग से एसडीओ अनुज नरवाल टीम के साथ टहला रोड पर एक प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंचे। जहां फैक्ट्री मालिक मोहल्ला खरखड़ा निवासी रामकिशन मिला। जिस साथ लेकर टीम ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो काफी अनियमितता मिली। इस दौरान प्लास्टिक दाना बनाने के मशीन चल रही थी। इस दौरान टीम को फैक्ट्री में सात-आठ मजदूर भी कार्य करते मिले।
जब टीम ने फैक्ट्री मालिक से जरूरी दस्तावेज मांगे तो वह दिखा नहीं सका। साथ ही फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए भी कोई प्रबंध नहीं मिला। इस फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के लिए विश्राम कक्ष व शौच आदि के लिए भी व्यवस्था नहीं मिली। जिस पर प्रदूषण विभाग के एसडीओ ने मौके पर ही फैक्ट्री मालिक को नोटिस दिया गया।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, बिना लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री