[ad_1]
मानसून की हल्की-हल्की फुहारों के बीच लघु सचिवालय के सभागार में महिला सशक्तिकरण और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भव्य और जीवंत हरियाली तीज उत्सव में महिलाओं ने जमकर सांस्कृतिक रंग जमाया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे। वहीं अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को तीज उत्सव की बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर कला एवं संस्कृति विभाग तथा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महेंद्रगढ़ के सौजन्य से उपस्थित महिलाओं को कोथली वितरित की गई।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: तीज के पर्व का हुआ आयोजन, महिलाओं ने किया नृत्य


