[ad_1]
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में एक माह तक एड्स, कैंसर और टीबी जैसी बीमारियों के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा का समापन प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण एवं सामुदायिक सेवा में सक्रिय योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को नशा व नशीली दवाओं से हमेशा दूरी बनाए रखने, एड्स कैंसर और टीबी जैसी बीमारियों से जागरूक रहने का आह्वान किया। रेड रिबन क्लब और रेडक्रॉस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में 12 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर एक माह का पखवाड़ा मनाया जा रहा था। इस एक माह के दौरान महाविद्यालय स्तर की क्विज कंपटीशन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। एचआईवी/एड्स और कैंसर व तपेदिक जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल से मनोचिकित्सक डॉ. अनिल यादव ने नशामुक्ति जागरूकता विषय पर एक विस्तार व्याख्यान करवाय। इस जागरूकता कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में डॉ. महेंद्र मुदगिल, डॉ. नरेश यादव, डॉ. सतीश सैनी, महाविद्यालय कुलसचिव डॉ. सत्य पाल सुलोदिया, वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. सोनू जागलान, डॉ. मनोज कुमार कनोजिया सहित स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: छात्रों को नशा व नशीली दवाओं से दूरी बनाए रखने के लिए किया गया जागरूक