[ad_1]
ग्रामीण चौकीदार संगठन संबंधित एआईयूटीयूसी के ब्लाॅक नांगल चौधरी के चौकीदारों की मीटिंग जिला प्रधान सुरेश चंद नंगली की अध्यक्षता में ब्लॉक कार्यालय में हुई जिसे एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह ने संबोधित किया। मीटिंग का संचालन ब्लाॅक सचिव देशराज ने किया। बैठक में पूर्व खंड प्रधान जगमाल ने भी अपने विचार रखे। एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार गांवों के सजग प्रहरी है। गांवों में सामाजिक भाईचारा कायम रखने में ग्रामीण चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिला प्रधान सुरेश चंद नंगली ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार प्रशासन व ग्राम पंचायत के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में सहायक है। गुगन राम व जयप्रकाश ने ग्रामीण चौकीदारों के लिए न्यूनतम वेतन लागू किए जाने की मांग की। मीटिंग पश्चात नांगल चौधरी बीडीपीओ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नांगल चौधरी को अपनी न्यायसंगत मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर गुगन राम, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, विक्रम सिंह, जगदीश, रामनिवास, रघुवीर, गीता, रवि, सत्यपाल, धनपत सहित अनेक ग्रामीण चौकीदार उपस्थित थे।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: ग्रामीण चौकीदारों के लिए न्यूनतम वेतन लागू करने की मांग, किया गया प्रदर्शन