{“_id”:”68eca34cfdec4242ba033a13″,”slug”:”video-100-quintals-of-millet-donated-to-shri-krishna-gaushala-2025-10-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़: कनीना के वार्ड नंबर एक निवासी सतपाल सिंह ने श्रीकृष्ण गोशाला में भेंट किया 100 क्विंटल बाजरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कनीना के वार्ड नंबर एक निवासी सतपाल सिंह ने सोमवार को श्रीकृष्णा गोशाला कनीना में 100 क्विंटल बाजरा भेंटकर गोसेवा की अनुठी मिसाल पेश की। बता दें कि सतपाल सिंह समय-समय पर गोसेवा में हर संभव सहयोग को तत्पर रहते हैं। वार्ड निवासी नरेंद्र ने बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला को मिल रहे सहयोग से गोवंश के बेहतर रखरखाव के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।
गोशाला के प्रधान भगत सिंह यादव ने बताया कि सतपाल सिंह समय-समय पर गोसेवा में सराहनीय सहयोग कर रहे हैं। सतपाल सिंह द्वारा 100 क्विंटल बाजरा भेंट कर गोशाला के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत सहयोग है। उन्होंने बताया कि सतपाल सिंह वर्तमान में अहमदाबाद में अपना करोबार कर रहे हैं। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अभियान के तहत गोशाला की 400 गायों को गोद लिया है। आमजन के सहयोग से शीघ्र ही गोशाला को हाईटेक गोशाला के रूप में विकसित किया जाएगा।
भगत सिंह यादव ने बताया कि गोशाला में साहीवाल और थारपारकर नस्ल की दुधारू गायों की अलग व्यवस्था की जा रही है। इच्छुक व्यक्ति यदि गोशाला से दुधारू गाय लेना चाहता है, तो उसका स्वागत है। वार्ड नंबर दो के पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि समाजसेवी मौजूद हैं जो गोशाला की उन्नति में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि लोग अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या विशेष अवसरों को केक काटकर नहीं, बल्कि गोशाला में गायों को गुड़ और चारा खिलाकर मनाएं।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: कनीना के वार्ड नंबर एक निवासी सतपाल सिंह ने श्रीकृष्ण गोशाला में भेंट किया 100 क्विंटल बाजरा