महेंद्रगढ़: अग्निपथ योजना के विरोध में उत्पात मचाने वाले 14 को भेजा जेल, आरपीएफ ने 300 अज्ञात पर किया केस दर्ज


ख़बर सुनें

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अग्निपथ के विरोध में शनिवार को शहर में करीब पांच घंटे जमकर उत्पात मचाने वाले 14 युवकों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं करीब 300 के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो व सीसीटीवी खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है। अब पुलिस इनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी। वहीं आरपीएफ ने 300 अज्ञात युवकों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। 

शहर थाना पुलिस कार्रवाई पूरी होने के बाद जेल भेजे गए 14 युवकों को आरपीएफ द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच की जाएगी। वहीं आरपीएफ द्वारा बनाई गई वीडियो व स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में करीब 500 युवकों ने राव तुलाराम चौक से रिवासा पुल तक निजी संपत्ति से लेकर करीब एक दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं रेलवे की तकनीकी शाखा में चार जनरेटर व एक गाड़ी को आग लगाने के साथ-साथ एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर ड्रम व तकनीकी शाखा का सामान डालकर आग लगा दी थी। जिसके कारण दिल्ली-बीकानेर गाड़ी में करीब 1100 यात्री लगभग दो घंटे तक कनीना रेलवे स्टेशन पर फंसे थे। 

33 युवकों को जमानत पर रिहा किया
पुलिस की मुस्तैदी के कारण बड़ा नुकसान नहीं हो पाया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान काबू किए गए 33 युवकों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। 14 पर मामले दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस वीडियो क्लिप व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान कर रही है। इनको बख्शा नहीं जाएगा। – विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़
 

300 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मामला दर्ज
रेलवे स्टेशन पर आगजनी, तोड़फोड़ व रेल संचालन में बाधा पहुंचाने वाले 300 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। शहर थाना पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद हिरासत में लिए गए 14 असामाजिक तत्वों को प्रोडशन वारंट पर लेकर जांच की जाएगी। आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा बनाई गई वीडियो क्लिप व स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों की पहचान की जाएगी। -रमेश कुमार, आरपीएफ चौकी प्रभारी महेंद्रगढ़

विस्तार

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अग्निपथ के विरोध में शनिवार को शहर में करीब पांच घंटे जमकर उत्पात मचाने वाले 14 युवकों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं करीब 300 के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो व सीसीटीवी खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है। अब पुलिस इनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी। वहीं आरपीएफ ने 300 अज्ञात युवकों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। 

शहर थाना पुलिस कार्रवाई पूरी होने के बाद जेल भेजे गए 14 युवकों को आरपीएफ द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच की जाएगी। वहीं आरपीएफ द्वारा बनाई गई वीडियो व स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में करीब 500 युवकों ने राव तुलाराम चौक से रिवासा पुल तक निजी संपत्ति से लेकर करीब एक दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं रेलवे की तकनीकी शाखा में चार जनरेटर व एक गाड़ी को आग लगाने के साथ-साथ एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर ड्रम व तकनीकी शाखा का सामान डालकर आग लगा दी थी। जिसके कारण दिल्ली-बीकानेर गाड़ी में करीब 1100 यात्री लगभग दो घंटे तक कनीना रेलवे स्टेशन पर फंसे थे। 

33 युवकों को जमानत पर रिहा किया

पुलिस की मुस्तैदी के कारण बड़ा नुकसान नहीं हो पाया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान काबू किए गए 33 युवकों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। 14 पर मामले दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस वीडियो क्लिप व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान कर रही है। इनको बख्शा नहीं जाएगा। – विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़

 

300 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मामला दर्ज

रेलवे स्टेशन पर आगजनी, तोड़फोड़ व रेल संचालन में बाधा पहुंचाने वाले 300 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। शहर थाना पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद हिरासत में लिए गए 14 असामाजिक तत्वों को प्रोडशन वारंट पर लेकर जांच की जाएगी। आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा बनाई गई वीडियो क्लिप व स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों की पहचान की जाएगी। -रमेश कुमार, आरपीएफ चौकी प्रभारी महेंद्रगढ़

.


What do you think?

अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने जुलाना में जींद-रोहतक मार्ग पर लगाया चार घंटे जाम

Agneepath protest in panipat: 4 साल में तो गोली चलाना ही सीख पाएंगे…ड्यूटी मजिस्ट्रेट के गले लग रोने लगा युवक