[ad_1]
भोजन के लिए पेड़ पर चढ़ा भालू
ओडिशा के बालासोर जिले के नीलगिरी पुलिस सीमा के अंतर्गत स्थित मित्रपुर टेला साही गांव में एक भालू की बिजली के करंट से मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब भालू जंगल से भोजन की तलाश में गांव में घुस आया था। उसकी नजर महुआ के फूलों पर पड़ी और वह उन्हें तोड़ने के लिए एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, पेड़ पर चढ़ते वक्त वह गलती से 33 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गया। करंट लगने से भालू को बिजली का तेज झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग को सौंपा गया भालू
सुबह जब ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर भालू का शव देखा तो उन्होंने बिजली विभाग और वन विभाग को सूचना दी। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर से भालू के शव को हटाया। इसके बाद शव को वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। वन विभाग ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
भालू की मौत किन परिस्थितियों में हुई?
वन विभाग के अधिकारी जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि भालू की मौत किन परिस्थितियों में हुई। जैसे कि भालू का ट्रांसफार्मर से संपर्क किस वजह से हुआ, क्या यह जानवरों के लिए सुरक्षा के लिहाज से संभावित खतरों को लेकर कोई चूक थी और भविष्य में ऐसे हादसों को कैसे रोका जा सकता है। वन विभाग यह भी देख रहा है कि क्या स्थानीय लोगों को जंगलों से लगते हुए ऐसे इलाकों में सावधान रहने के बारे में अधिक जागरूक किया जा सकता है। ट्रांसफार्मर की वजह से ऐसे हादसे पहले भी होते रहे हैं।
(रिपोर्ट- शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें-
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की बढ़ीं मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर ने भेजा समन
जमुई में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, मंदिर से लौट रहे लोगों पर पत्थरबाजी, इंटरनेट सेवा बंद
[ad_2]
महुआ के लालच में पेड़ पर चढ़ा भालू, बिजली का लगा तेज झटका…. फिर जो हुआ VIDEO – India TV Hindi