in

महीप कपूर रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें 10 तस्वीरें Latest Entertainment News

महीप कपूर रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें 10 तस्वीरें Latest Entertainment News

[ad_1]

महीप कपूर ने इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी किए. उन्होंने पहले अपने पति संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया और अब वन नाइट स्टैंड को लेकर खुलासा किया.

रौनक रजनी के शो में महीप कपूर ने बताया कि वो पहली बार संजय कपूर से कैसे मिलीं और फिर वन नाइट स्टैंड कैसे हुआ और बाद में शादी कैसे हुई.

रौनक रजनी के शो में महीप कपूर ने बताया कि वो पहली बार संजय कपूर से कैसे मिलीं और फिर वन नाइट स्टैंड कैसे हुआ और बाद में शादी कैसे हुई.

महीप कपूर ने इस दौरान बताया था कि उनकी लव स्टोरी शराब के नशे में शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि हमारी लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा सिंपल सी थी.

महीप कपूर ने इस दौरान बताया था कि उनकी लव स्टोरी शराब के नशे में शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि हमारी लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा सिंपल सी थी.

महीप कपूर ने कहा कि इस आदमी के संग मैंने वन नाइट स्टैंड किया और मुझे कभी भी नहीं पता था कि मैं इसी से शादी करूंगी.

महीप कपूर ने कहा कि इस आदमी के संग मैंने वन नाइट स्टैंड किया और मुझे कभी भी नहीं पता था कि मैं इसी से शादी करूंगी.

महीप ने कहा कि मैं उसकी पार्टी में चली गई थी. उसी दौरान मेरी उससे मुलाकात हुई थी. उस दौरान मैं शराब के नशे में धुत्त थी.

महीप ने कहा कि मैं उसकी पार्टी में चली गई थी. उसी दौरान मेरी उससे मुलाकात हुई थी. उस दौरान मैं शराब के नशे में धुत्त थी.

महीप कपूर ने बताया कि शराब के नशे में ही वो अपने परिवार के लोगों से मिली थीं. सास-ससुर, अनिल कपूर, सुनीता, श्रीदेवी सबसे उनकी मुलाकात उसी दौरान हुई थी.

महीप कपूर ने बताया कि शराब के नशे में ही वो अपने परिवार के लोगों से मिली थीं. सास-ससुर, अनिल कपूर, सुनीता, श्रीदेवी सबसे उनकी मुलाकात उसी दौरान हुई थी.

महीप ने कहा कि फिर भी उन लोगों ने मुझे स्वीकार किया और कहा-वाह क्या बहू है. खुले दिल से उन लोगों ने मेरा स्वागत किया.

महीप ने कहा कि फिर भी उन लोगों ने मुझे स्वीकार किया और कहा-वाह क्या बहू है. खुले दिल से उन लोगों ने मेरा स्वागत किया.

महीप ने इस दौरान ये भी बताया कि वन नाइट स्टैंड से लेकर शादी तक किसी ने किसी को प्रपोज नहीं किया.

महीप ने इस दौरान ये भी बताया कि वन नाइट स्टैंड से लेकर शादी तक किसी ने किसी को प्रपोज नहीं किया.

महीप ने आगे बताया कि हमारे पास ये सब प्रपोजल वगैरह नहीं थे. इंस्टाग्राम भी नहीं था हमारे पास, तो हमने कोई परवाह नहीं की.

महीप ने आगे बताया कि हमारे पास ये सब प्रपोजल वगैरह नहीं थे. इंस्टाग्राम भी नहीं था हमारे पास, तो हमने कोई परवाह नहीं की.

महीप कपूर ने बताया कि संजय ने उनसे बस इतना कहा, देखो, हम शादी कर रहे हैं. काश मुझसे उसने दोबारा पूछा होता तो शायद मैं नहीं कहती. महीप और संजय ने शादी से पहले एक दूसरे को 5 सला तक डेट किया. अब उनकी शादी को 28  साल हो चुके हैं.

महीप कपूर ने बताया कि संजय ने उनसे बस इतना कहा, देखो, हम शादी कर रहे हैं. काश मुझसे उसने दोबारा पूछा होता तो शायद मैं नहीं कहती. महीप और संजय ने शादी से पहले एक दूसरे को 5 सला तक डेट किया. अब उनकी शादी को 28 साल हो चुके हैं.

Published at : 11 Sep 2025 02:27 PM (IST)


Preferred Sources

बॉलीवुड फोटो गैलरी

[ad_2]
महीप कपूर रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें 10 तस्वीरें

Overhydration Risk: क्या आप जरूरत से ज्यादा पानी पी रहे हैं? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट Health Updates

Overhydration Risk: क्या आप जरूरत से ज्यादा पानी पी रहे हैं? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट Health Updates

ICC unveil first-ever all-female officiating line-up for Women’s ODI World Cup Today Sports News

ICC unveil first-ever all-female officiating line-up for Women’s ODI World Cup Today Sports News