[ad_1]
Last Updated:

Kaithal News: हरियाणा के कैथल में एक युवक महिला को बार-बार कॉल करता था. उससे मीठी-मीठी बातें करता था, लेकिन मिलने बुलाना युवक को भारी पड़ गया. जानिए फिर क्या हुआ…
महिला ने युवक को बीच सड़क पकड़कर पीटा.
हाइलाइट्स
- महिला ने युवक की सरेआम चप्पलों से पिटाई की.
- युवक बार-बार फोन कर महिला को परेशान कर रहा था.
- पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, मामले की जांच जारी.
कैथलः हरियाणा के कैथल जिले में एक युवक महिला को बार-बार कॉल करता था. वह उससे मीठी-मीठी बातें करता रहता था. महिला के मना करने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. एक दिन तो उसने हद ही कर दी कॉल कर महिला से प्यार से बोला आओ न मिलते हैं. महिला ने भी उसकी बात मानकर बाजार में मिलने के लिए हामी भर दी. जैसे ही महिला सामने आई. तो सड़क पर ही महिला को देख युवक के पसीने छूट गया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
कैथल में एक महिला ने एक युवक की सरे बाजार चप्पलों से पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक महिला को फोन करके बार-बार परेशान कर रहा था. महिला ने उसे कई बार रोका, लेकिन वह नहीं माना. बाद में युवक के बुलाने पर महिला अपने परिजनों को लेकर करनाल रोड पर पहुंच गई और जाते ही युवक बीच सड़क युवक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद महिला के परिजनों ने भी युवक को थप्पड़ मारे, जिससे उसके सिर पर चोटें लगी. घटना शनिवार को देर शाम की है.
यह भी पढ़ेंः दिनभर कमरे में घुसी रहती थी दुल्हन, ननद ने प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खुला रह गया मुंह
घटना सूचना मिले ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची. युवक को पकड़ कर सिविल लाइन थाना ले गई. महिला ने पुलिस को बताया कि पूछताछ में पता चला कि वह युवक गांव चंदाना का रहने वाला है और नशा किए हुए था. शराब पीकर महिला के पास बार-बार फोन करके उसे परेशान कर रहा था. महिला ने यह बात अपने घर बताई और जब युवक ने फोन कर महिला को करनाल रोड सेक्टर 18 के पास बुलाया तो महिला ने वहां पहुंचते ही गुस्से में युवक की चप्पल से जमकर पिटाई की.
युवक सड़क पर सिर के बल गिर गया. घटना को देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं पिटाई के बाद महिला ने उस युवक का फोन निकाल कर परिजनों के साथ उसकी बाइक को लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस युवक को भी थाने में ले गई. सिविल लाइन थाना एसएचओ शिवकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
[ad_2]