in

महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर का मामला, रेवाड़ी में उदेश की पत्नी परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी Latest Haryana News

महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर का मामला, रेवाड़ी में उदेश की पत्नी परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार में राजस्थान की महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर मामले में उदेश के परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी है। इस चैटिंग में उदेश और भावना की बातचीत शामिल है, जिसमें भावना उदेश को कह रही है कि वह उसके बिना जी नहीं पाएगी और उसकी पत्नी से भी बातचीत कर रही है। भावना लगातार उदेश की पत्नी से बात करती थी। उसके जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी।

चैटिंग के दौरान निक्की उसे समझाने की कोशिश करती रहती थी।
पत्नी निकिता ने बताया कि उसने यह चैटिंग पुलिस को दी है। यह चैटिंग करीब 60 स्क्रीनशॉट की है। उदेश लगातार भावना को इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी।

वह निक्की को फोन करती और व्हाटसऐप मैसेज भी करती थी। इसका दावा उमेश की पत्नी निक्की ने हिसार पुलिस को सौंपे 60 पेजों की चैट में भी किया है। चैटिंग में यह भी प्रतीत हो रहा है की भावना उद्देश्य से बातचीत करने के लिए काफी परेशान थी।

फिलहाल उदेश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और 3 दिन के डिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। 24 अप्रैल को हिसार के एक विश्वविद्यालय के कमरे में डॉ. भावना यादव जल गई थी और उसे उदेश ने अस्पताल में भर्ती कराया था, अगले दिन उसकी मौत हो गई थी।

[ad_2]
महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर का मामला, रेवाड़ी में उदेश की पत्नी परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी

WhatsApp Web के करोड़ों यूजर्स के लिए आया नया फीचर, ऐप के बिना कर पाएंगे कॉल Today Tech News

WhatsApp Web के करोड़ों यूजर्स के लिए आया नया फीचर, ऐप के बिना कर पाएंगे कॉल Today Tech News

गर्मी में यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हरियाणा की बसों में मिलेगा पानी Haryana News & Updates

गर्मी में यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हरियाणा की बसों में मिलेगा पानी Haryana News & Updates