in

महिला टीचर की हत्या पर उबला हरियाणा! घिर गई नायब सैनी सरकार, 5 दिन से पुलिस खाली हाथ….धरने पर परिजन-ग्रामीण, शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार Haryana News & Updates

महिला टीचर की हत्या पर उबला हरियाणा!  घिर गई नायब सैनी सरकार, 5 दिन से पुलिस खाली हाथ….धरने पर परिजन-ग्रामीण, शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार Haryana News & Updates

[ad_1]

भिवानी. हरियाणा के भिवानी में 18 साल की प्ले वे टीचर मनीषा हत्याकांड में हरियाणा सरकार बुरी तरह घिर गई है. हत्याकांड के पांच दिन बाद भी बेटी के हत्यारों का पता नहीं चल पाया है और परिजनों ने भी अब तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. सरकार की तरफ से एसपी को हटाया गया है और लौहारू चौकी के पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से परिजन और ग्रामीण धरना दे रहे हैं और अब मामले में विपक्षी नेताओं ने भी प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

जानकारी के अनुसार, भिवानी में नागरिक अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को परिजनों ने खारिज कर दिया था और अब रोहतक में पोस्टमार्टम में तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. वहीं, शव से आंखें और कई अंग गायब मिले हैं. फिलहाल, दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है.

पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

इस पूरे हत्याकांड में पांच दिन बाद भी हरियाणा पुलिस खाली हाथ है और आरोपियों के बारे में कुछ बी पता ना चलने पर ग्रामीण आक्रोशित हैं और शनिवार को दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे भी जाम कर दिया था. अहम बात है कि लोहारू, ढिगावा, बहल क्षेत्र और चरखीदादरी में बाजार बंद कर दिए गए थे. इसी तरह, सोहांसरा, लोहारू सहित और कई गांवों में कैंडल मार्च निकाले गए हैं.

आईजी ने की थी मुलाकात

रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने सिंघानी में घटनास्थल का दौरा करने के बाद ढिगावा में धरनास्थल से 21 सदस्यीय कमेटी से भी मुलाकात की थी. कमेटी सदस्य कपूर सिंह प्रधान ने कहा था कि पुलिस ने लापरवाही बरती और इसी वजह से शिक्षिका की जान गई.

Haryana Teacher Murder Case: गला काटा, स्किन और हड्डियां गायब, 18 साल की टीचर मनीषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया?

शनिवार को पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मनीषा के परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि खुद सीएम इस मामले को संज्ञान में लिए हुए हैं. उन्होंने एसपी का तबादला कर कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया है. जेपी दलाल ने कहा कि जांच में किसी पुलिस कर्मचारी का दोष मिला तो उसके खिलाफ और कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उधर, आईजी वाई पूर्ण सिंह ने कहा कि मनीषा हत्याकांड में शुरू से ही चुप्पी साधे रहे भिवानी एसपी मनवीर सिंह का तबादला हो चुका है. वहीं रोहतक रेंज के आईडी वाई. पूर्ण सिंह का कहना है कि अभी हत्या के सही कारणों का पता नहीं चला है. निसार रिपोर्ट आने पर सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि हमारी टीमें हर तकनीकी पहलू जुटा रही है. आईजी ने भी भरोसा दिलाया कि जल्द हत्यारे गिरफ्तार होंगे.

सैनी सरकार में महिला मंत्री का बयान

भिवानी के तोशाम से विधायक और मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि  किसी भी हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री ने कहा कि मनीषा हत्याकांड बहुत ही दर्दनाक घटना है और दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिलेगी. मैंने और किरण चौधरी जी ने सीएम से बात की है. सीएम ने संज्ञान लेते ही SP को बदला और पुलिस के पांच कर्मचारियों को सस्पेंड किया है. विपक्ष के आरोपों और सीएम की कार्यशैली पर उठे सवालों पर बोली कि सीएम के संज्ञान में आते ही बड़ी कार्रवाई की गई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा ने नायब सरकार को पूरी तरह विफल सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को धमकियां मिल रही है और अपराधी बेखौफ हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. भूपेंद्र हुडा बहादुरगढ में कांग्रेस नेता सतपाल राठी के भाई के निधन पर शोक जताने आये थे. सतपाल राठी के भाई सत्यवान का ड्यूटी के दौरन ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया था.

दादरी में भी सड़कों पर उतरे लोग

भिवानी जिले के सिंघानी में हुए लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दादरी में सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रोष मार्च निकालते हुए सरकार और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि हत्यारों को जल्द पकड़ा जाए और दोषियों को फांसी हो. मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.किसान नेता जगबीर घसोला व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट की अगुवाई में अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्य दादरी के रोज गार्डन में एकजुट हुए और जहां उन्होंने मनीषा हत्याकांड को निंदनीय बताया और रोष मार्च निकालते हुए परशुराम चौक पहुंचे. उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सकती थी. बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है. मनीषा के साथ हुआ अन्याय पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है और जब तक दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा नहीं मिलती, संघर्ष जारी रहेगा.

जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने मनीषा के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ सीएम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मनीषा हत्याकांड और गुरुग्राम में कलाकार एल्विस यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग दर्शाता है कि हरियाणा में पाप का घड़ा भर चुका है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के बिगड़ते हालातों के लिए खुद सीएम नायब सैनी ज़िम्मेदार हैं. क्योंकि वो कमजोर सीएम हैं और दिल्ली दरबार से लिए फैसलों के आधार पर चलते है. उन्होंने कहा कि मनीषा हत्याकांड हरियाणा सरकार के लिए आखरी चेतावनी है कि पाप का घंटा भर चुका है. जब पाप का घड़ा भरता है और जुल्म व अत्याचार बढ़ते हैं तो बदलाव होता है. दिग्विजय ने कहा कि सीएम नायब सैनी को हरियाणा के कुशल प्रशासक रहे देवीलाल, बंसीलाल, ओपी चौटाला व भजनलाल से सीख लेकर अपनी पकड़ बनानी चाहिए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 11 अगस्त को भिवानी के लौहारू के ढाणी लक्ष्मण गांव की मनीषा प्ले वे स्कूल गई थी. इस दौरान उसने पिता से कहा था कि वह घर देरी से आएगी, क्योंकि उसे बीएससी में एडमिशन लेने के लिए जाना है. इस दौरान मनीषा लापता हो गई. परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दी तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाय परिजनों से कहा कि बेटी भाग गई होगी आ जाएगी. फिर 12 अगस्त को पुलिस ने खानापूर्ति के लिए केस दर्ज कर लिया था.  फिर दो दिन बाद मनीषा की लाश मनीषा की लाश सिंघानी में नहर के पास मिली थी. लाश सड़ गई थी. आशंका है कि मनीषा की हत्या कहीं और की गई थी औऱ फिर शव फेंका गया है. इस केस में सैनी सरकार ने एसपी मनबीर सिंह को पद से हटा दिया था. वहीं, लौहारू के एसएचओ, लेडी एएसआई सहित पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया था. फिलहाल, मामला हरियाणा सरकार के गले की फांस बन गया है.

[ad_2]

चीन की नई तकनीक! अब रोबोट पैदा करेंगे बच्चें, जानें क्या है तकनीक और कितनी आएगी लागत Today Tech News

चीन की नई तकनीक! अब रोबोट पैदा करेंगे बच्चें, जानें क्या है तकनीक और कितनी आएगी लागत Today Tech News

दोनों हाथों में अलग क्यों आता है BP,  जानें यह कब नॉर्मल और कब दे रहा खतरे की दस्तक? Health Updates

दोनों हाथों में अलग क्यों आता है BP, जानें यह कब नॉर्मल और कब दे रहा खतरे की दस्तक? Health Updates