महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया


ख़बर सुनें

हिसार। कैमरी रोड के तीन प्रॉपर्टी डीलरों ने रविवार को बालसमंद माइनर के साइफन के पास एक महिला को ट्रेन से कटने से बचा लिया। महिला नाराज होकर घर से रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी। बाद में महिला को डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कैमरी रोड के प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण भारद्वाज, पवन दहिया व कृष्ण रविवार सुबह करीब 9.30 बजे कार में किसी काम से मलिक चौक पर गए थे। टोनी ने बताया कि हम जा रहे थे, तब करीब 45 वर्षीय एक महिला रेलवे ट्रैक के पास उदास बैठी थी। हम चले गए। हम करीब 10.30 बजे वापस लौटे तो वह महिला वहीं बैठी थी। हमें कुछ गड़बड़ लगी। हमने पास जाकर पूछा तो महिला ने कुछ नहीं बताया। टोनी ने बताया कि हमने कैमरी रोड नाके पर सूचना दी तो एक पुलिस कर्मी साइफन के पास आया। उसे देखकर महिला पटेल नगर की तरफ तेज कदमों से चलने लगी। उधर, पटेल नगर की तरफ से इतने में ट्रेन आ गई। टोनी ने बताया कि हम तीनों ने दौड़कर महिला को ट्रैक से खींचा तो वह हाथापाई करने लगी। उसे मुश्किल से ट्रैक से नीचे उतारा। ट्रेन गुजर गई। तब उसकी जान बची। शोर-शराबे के चलते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बाद में डायल 112 पर फोन से सूचना देने पर गाड़ी आई और पुलिस महिला को साथ ले गई।

हिसार। कैमरी रोड के तीन प्रॉपर्टी डीलरों ने रविवार को बालसमंद माइनर के साइफन के पास एक महिला को ट्रेन से कटने से बचा लिया। महिला नाराज होकर घर से रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी। बाद में महिला को डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कैमरी रोड के प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण भारद्वाज, पवन दहिया व कृष्ण रविवार सुबह करीब 9.30 बजे कार में किसी काम से मलिक चौक पर गए थे। टोनी ने बताया कि हम जा रहे थे, तब करीब 45 वर्षीय एक महिला रेलवे ट्रैक के पास उदास बैठी थी। हम चले गए। हम करीब 10.30 बजे वापस लौटे तो वह महिला वहीं बैठी थी। हमें कुछ गड़बड़ लगी। हमने पास जाकर पूछा तो महिला ने कुछ नहीं बताया। टोनी ने बताया कि हमने कैमरी रोड नाके पर सूचना दी तो एक पुलिस कर्मी साइफन के पास आया। उसे देखकर महिला पटेल नगर की तरफ तेज कदमों से चलने लगी। उधर, पटेल नगर की तरफ से इतने में ट्रेन आ गई। टोनी ने बताया कि हम तीनों ने दौड़कर महिला को ट्रैक से खींचा तो वह हाथापाई करने लगी। उसे मुश्किल से ट्रैक से नीचे उतारा। ट्रेन गुजर गई। तब उसकी जान बची। शोर-शराबे के चलते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बाद में डायल 112 पर फोन से सूचना देने पर गाड़ी आई और पुलिस महिला को साथ ले गई।

.


What do you think?

जुलाना की नई अनाज मंडी में लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा

Separate High Court: हरियाणा के अलग हाईकोर्ट के लिए सक्रिय हुए सीएम मनोहर लाल, शाह को लिखा पत्र