in

महिलाओं को कम ब्याज दरों पर मिलेगा बिना गारंटी वाला लोन, ‘नारी शक्ति’ कार्ड भी पेश – India TV Hindi Business News & Hub

महिलाओं को कम ब्याज दरों पर मिलेगा बिना गारंटी वाला लोन, ‘नारी शक्ति’ कार्ड भी पेश – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:PTI महिला उद्यमियों को आसानी से मिलेगा कर्ज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया। भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को महिला उद्यमियों के लिए कम ब्याज दर के साथ बिना गारंटी वाले लोन की पेशकश की। एसबीआई ने खास महिला उद्यमियों के लिए शुरू किए जाने वाले इस प्रोडक्ट को ‘अस्मिता’ नाम दिया है। बैंक की इस पहल का मकसद महिलाओं को कम ब्याज दर वाले फाइनेंस का ऑप्शन मुहैया कराना है, ताकि उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने में पैसों से जुड़ी कोई दिक्कत न हो। 

महिला उद्यमियों को आसानी से मिलेगा कर्ज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने इस मौके पर कहा कि नई पेशकश से महिलाओं के नेतृत्व वाली माइक्रो, स्मॉल और मीडियम यूनिट्स को जल्दी और आसानी से कर्ज मिलेगा। एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय टोंस ने नई पेशकश को तकनीकी नवाचार और सामाजिक समानता का प्रतीक बताया। पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने इसके साथ ही RuPay द्वारा संचालित ‘नारी शक्ति’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी पेश किया, जिसे विशेष रूप से महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

एसबीआई के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी शुक्रवार को भारतीय मूल की महिलाओं के लिए ‘बॉब वैश्विक महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ पेश किया। इसमें महिला ग्राहकों को डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज, कम प्रोसेसिंग फीस के साथ कम दरों पर होम लोन और व्हीकल लोन के साथ-साथ लॉकर के किराए पर भी छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। बैंक ने कहा कि संशोधित बॉब प्रीमियम एनआरई और एनआरओ बचत खाता कई सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें बढ़ी हुई ट्रांजैक्शन लिमिट के साथ एक अनुकूलित डेबिट कार्ड, कॉम्पलीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज का एक्सेस, निःशुल्क सुरक्षित जमा लॉकर और निःशुल्क व्यक्तिगत और हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज शामिल है। 

#

Latest Business News



[ad_2]
महिलाओं को कम ब्याज दरों पर मिलेगा बिना गारंटी वाला लोन, ‘नारी शक्ति’ कार्ड भी पेश – India TV Hindi

मणिशंकर अय्यर ने अब राजीव गांधी को बताया ‘उत्कृष्ट’ प्रधानमंत्री – India TV Hindi Politics & News

मणिशंकर अय्यर ने अब राजीव गांधी को बताया ‘उत्कृष्ट’ प्रधानमंत्री – India TV Hindi Politics & News

​Himalayan tragedy: On avalanches in the Himalayan States  Politics & News

​Himalayan tragedy: On avalanches in the Himalayan States Politics & News