in

महिलाओं के कान पुरुषों के मुकाबले होते हैं काफी तेज! रिसर्च में चौंका देने वाला खुलासा Health Updates

महिलाओं के कान पुरुषों के मुकाबले होते हैं काफी तेज! रिसर्च में चौंका देने वाला खुलासा Health Updates

[ad_1]

Women hear better than men : अक्सर आपने लोगों को मजाक में कहते हुए सुना होगा कि महिलाओं के कान काफी तेज होते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मजाक में कही जाने वाली यह बात बिल्कुल सच है. दरअसल, साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित एक अध्ययन से पता चला है कि पुरुष और महिलाएं अलग-अलग तरीके से सुनते हैं. महिलाओं की सुनने की क्षमता पुरुषों की तुलना में अधिक सेंसटिव होती है. इस अध्ययन में काफी चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं. रिसर्च में बताया गया है कि हर मामले में महिलाओं के सुनने की क्षमता पुरुषों से बेहतर होती है, चाहे वह उम्र हो या कोई भी स्थान.

क्या कहता है रिसर्च?

अध्ययन के निष्कर्षों के अनुसार, महिलाओं के सुनने की पुरुषों के सुनने की क्षमता से औसतन लगभग दो डेसिबल बेहतर होती है. यह अध्ययन अलग-अलग वातावरण और आयु ग्रुप के बीच हुआ है, जो सच साबित हुआ है. बता दें कि इस अध्ययन में पांच देशों के 13 अलग-अलग ग्रुप के 448 स्वस्थ वयस्कों के सुनने की क्षमता की जांच की गई. इस अध्ययन में ग्रामीण, शहरी से लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक रहने वाले वयस्कों को शामिल किया गया था, जिसमें रिसर्च के हिसाब से बहुत विविधता थी. इस रिसर्च के परिणामों ने स्पष्ट रूप से दिखाया कि महिलाओं की सुनने की क्षमता पुरुषों की तुलना में बेहतर है. रिसर्च में साबित किया गया है कि  महिलाएं सभी तरह के आवाजों को बेहतर तरीके से सुन पाती है.

ये भी पढ़ें – सैकड़ों साल पहले गर्मियों में मिट्टी से नहाते थे लोग, जान लीजिए इसके फायदे

बायोलॉजिकल अंतर – Biological Differences

रिसर्च के अनुसार, महिलाओं में यह एक यूनिवर्सल बायोलॉजिकल विशेषता का संकेत है, जो संभावित रूप से आंतरिक कान की संरचना में सूक्ष्म अंतर या शायद हार्मोनल अंतर का कारण बनता है. आश्चर्यजनक बात यह है कि उम्र के साथ भले ही लोगों के सुनने की क्षमता कम हो जाती है, लेकिन फिर भी महिलाओं के सुनने की क्षमता अपने आयु वर्ग के पुरुषों से सुनने की क्षमता से काफी बेहतर है. इस रिसर्च में एक छोटा सा पैटर्न देखा गया कि दायां कान, बाएं कान की तुलना में थोड़ा अधिक सेंसटिव था.

#

एनवायरमेंटल अंतर – Environmental Differences

इस अध्ययन में पर्यावरण पर भी ध्यान केंद्रित किया. इससे यह पता चलता है कि आप जहां रहते हैं, वहां का क्षेत्र भी आपके सुनने के तरीके को बदल सकता है. अध्ययन के अनुसार, ऊंचाई पर रहने वाले लोगों की सुनने की क्षमता कम होती है, क्योंकि यहां का ऑक्सीजन लेवल कम होता है. वहीं, जंगलों में रहने वाले लोगों की सुनने की क्षमता अधिक बेहतर होती है. लगातार शोर के संपर्क में रहने वाले शहर के लोगों में ऊंची आवाजों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें – इन 5 हिस्सों में दर्द थायराइड की ओर करता है इशारा, तुरंत करा लें ब्लड टेस्ट

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
महिलाओं के कान पुरुषों के मुकाबले होते हैं काफी तेज! रिसर्च में चौंका देने वाला खुलासा

Rewari News: परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत  Latest Haryana News

Rewari News: परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत Latest Haryana News

Rewari News: कोसली मंडी में आज से रोस्टर सिस्टम हुआ लागू  Latest Haryana News

Rewari News: कोसली मंडी में आज से रोस्टर सिस्टम हुआ लागू Latest Haryana News