in

महिलाएं इस सेविंग स्कीम के बारे में नहीं जानती हैं तो अपना बहुत नुकसान कर रही हैं Business News & Hub

महिलाएं इस सेविंग स्कीम के बारे में नहीं जानती हैं तो अपना बहुत नुकसान कर रही हैं Business News & Hub

[ad_1]

Women Savings:  महिलाएं चाहे कामकाजी हो या हाऊसवाइफ, पाई-पाई जोड़कर की गई बचत पर रिटर्न जरूर चाहती है. ऐसे में एक खास सेविंग स्कीम उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. महिला सम्मान बचत पत्र नामक इस योजना पर 7.5 फीसदी के इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न मिलता है. जो कई जमा योजनाओं की तुलना में काफी अच्छा है. इसमें दो साल के लिए एक हजार रुपये से दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.

इसका फायदा उठाने के लिए केवल डेढ़ महीने का वक्त बचा है. क्योंकि, 31 मार्च 2025 के बाद भारत सरकार की यह सेविंग स्कीम बंद हो जाएगी. भारत सरकार ने महिलाओं और बेटियों को फाइनेंशियल सिक्योरिटी देने और सेविंग हैबिट को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट 2023-24 में ही इसकी घोषणा की. यह स्कीम एक सुरक्षित और लाभदायक निवेश का ऑप्शन देती है. साथ ही उन्हें फाइनेंशियल ग्राउंड पर आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करती है.

मैच्योरिटी से पहले ही निकाल सकते हैं 40 फीसदी

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में वैसे तो खाता महिलाओं के नाम से ही खुल सकता है, लेकिन पुरुष भी अपने परिवार की महिला सदस्यों के नाम पर यह खाता खोल सकते हैं. इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि दो साल में इसकी मैच्यूरिटी से पहले ही इसकी 40 फीसदी राशि निकाल सकते हैं. लेकिन यह सेविंग स्कीम में पैसा डालने के कम से कम एक साल बाद ही संभव है. इस कारण इस स्कीम में इमर्जेंसी जरूरतों का लोड लेने की क्षमता है. पहले यह स्कीम केवल डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध थी, लेकिन 27 जून, 2023 के अनुसार बाद अब इसे पब्लिक सेक्टर बैंकों और कुछ चुनिंदा प्राइवेट बैंकों के माध्यम से भी उपलब्ध कराया गया है.

नाबालिग के नाम पर भी खोल सकते हैं खाता

महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम के तहत नाबालिग बच्चियों के लिए भी खाता खोला जा सकता है. यह उसके माता-पिता या गार्जियन की ओर से किया जा सकता है. इसमें कोई उम्र-सीमा भी नहीं रखी गई है. इसका मकसद बच्चियों के लिए सुरक्षित भविष्य की नींव तैयार करने में मदद करना है. 

ये भी पढ़ें:

Indian Economy: बाजार में नहीं लौटी रौनक, क्यों रंग नहीं ला रहा इनकम टैक्स घटाना, कहां फंसी है पेच

[ad_2]
महिलाएं इस सेविंग स्कीम के बारे में नहीं जानती हैं तो अपना बहुत नुकसान कर रही हैं

मोहाली में 5 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार:  सिविल ड्रेस में मारते थे छापेमारी, लोगों को धमकाकर वसूलते थे पैसे – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में 5 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: सिविल ड्रेस में मारते थे छापेमारी, लोगों को धमकाकर वसूलते थे पैसे – Mohali News Chandigarh News Updates

iPhone 17 Vs iPhone 16: कैमरा से लेकर A19 चिप तक, कौन सा मॉडल रहेगा आगे? Today Tech News

iPhone 17 Vs iPhone 16: कैमरा से लेकर A19 चिप तक, कौन सा मॉडल रहेगा आगे? Today Tech News