in

महिंद्रा थार फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख: अपडेटेड SUV में नई टच स्क्रीन के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सॉफ्ट-टॉप हटाया Today Tech News

महिंद्रा थार फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख:  अपडेटेड SUV में नई टच स्क्रीन के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सॉफ्ट-टॉप हटाया Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज (3 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV थार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने SUV के लुक और डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, बल्कि कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया है।

हालांकि, फीचर लिस्ट लंबी हो गई है और केबिन में कई अपग्रेड्स हैं, जिसमें नया टच स्क्रीन और स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सॉफ्ट-टॉप को हटा दिया गया है।

कुल मिलाकर महिंद्रा ने इस एसयूवी के इंटीरियर डिजाइन को बेहतर करने की भी कोशिश की है। इसमें पहले की तरह टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ रियर-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन दिए गए हैं।

बेस मॉडल 32 हजार रुपए सस्ता हुआ

महिंद्रा थार के वैरिएंट लाइनअप का नाम AX ऑप्शनल और LX से बदलकर AXT और LXT रख दिया है। कार की कीमत बेस मॉडल (1.5-लीटर डीजल RWD MT) से 9.99 लाख रुपए में शुरू होती है, जो टॉप मॉडल (2.2-लीटर डीजल 4×4 AT) में 16.99 लाख रुपए तक जाती है।

पुराने मॉडल की शुरुआती कीमत 10.32 लाख थी, यानी नई थार का बेस मॉडल 32,000 रुपए सस्ता है, लेकिन टॉप मॉडल थार LXT 4WD AT की कीमत 16.99 लाख है, जो पुराने मॉडल के 16.61 लाख से 38,000 रुपए ज्यादा है।

SUV की ऑनलाइन और महिंद्रा डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। महिंद्रा थार का मुकाबला फोर्स गुरखा 3-डोर और मारुती जिम्नी से है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, मारुति विक्टोरिस/ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पेक्ट SUV के मुकाबले अच्छा ऑफ-रोड ऑप्शन है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
महिंद्रा थार फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख: अपडेटेड SUV में नई टच स्क्रीन के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सॉफ्ट-टॉप हटाया

‘A dream project’: Santhosh Narayanan announces home-grown music streaming platform Latest Entertainment News

‘A dream project’: Santhosh Narayanan announces home-grown music streaming platform Latest Entertainment News

Parents of college student killed in Tesla crash allege design flaw trapped her in the burning car Today World News

Parents of college student killed in Tesla crash allege design flaw trapped her in the burning car Today World News