in

महाराष्ट्र में सैकड़ों चूजों की मौत क्या बर्ड फ्लू की आहट? जानें इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है Health Updates

महाराष्ट्र में सैकड़ों चूजों की मौत क्या बर्ड फ्लू की आहट? जानें इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है Health Updates

[ad_1]

अमेरिका में ब्लड फ्लू किस तरह से दिन पर दिन खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसे लेकर हम आए दिन न्यूज पेपर और टीवी के जरिए सुन और देख रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के लातूर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप परेशान जरूर हो जाएंगे. लातूर जिले के एक ढालेगांव में एक पोल्ट्री फॉर्म में 4 हजार से भी ज्यादा चूजें की मौत हो गई है. इन चूजों की मौत क्यों और कैसे हुई इसका पता फिलहाल लगाया जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह इंसानों के लिए भी खतरनाक है?

#

चूजों की मौत से पहले 40 कौएं भी मर चुके हैं

हम यह साफ नहीं कह सकते हैं कि उनकी मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है क्योंकि इस पूरे मामले की जांच प्रशासन कर रही है. इससे पहले उदगीर शहर में 50 कौओं की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी. जिसकी पुष्टी हो चुकी यह चूजें सिर्फ 6 दिन के थे. अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि इन चूजों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है क्योंकि इसकी जांच शुरू है लेकिन इस मामले को देखते हुए मन में एक सवाल जरूर आता है कि कहीं यह बर्ड फ्लू की आहट तो नहीं? अब ये तो वक्त बताएगा कि बर्ड फ्लू की बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है. लेकिन साथ ही हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि इंसानों के लिए यह कितनी खतरनाक है? साथ ही यह पक्षियों से इंसानों में कैसे फैलती है?

तेजी से बढ़ रहा है बर्ड फ्लू

इस वायरस ने पिछले दो सालों में दुनिया के कई देशों में लाखों पक्षियों का सफाया किया है और सिर्फ पक्षी ही नहीं, कई जानवरों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है जिनमें ऊदबिलाव, सील, हार्बर पोर्पस और लोमड़ी आदि शामिल हैं. आइए जानते हैं कि बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के बाद इंसानों में कौन-कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

बर्ड फ्लू जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जाना जाता है. संक्रमित पक्षियों या उनकी गंदगी के डायरेक्टर कॉन्टैक्ट में आने से इंसानों में भी तेजी से फैलता है. मनुष्यों को बर्ड फ्लू होना रेयर है. लेकिन यह हल्की से लेकर गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. जिसमें मृत्यु भी हो सकती है.

इंसानों में कैसे फैलता है बर्ड फ्लू?

संक्रमित पक्षियों के पास रहने से यह बीमारी तेजी से फैलती है. संक्रमित पक्षियों, उनके पंखों या बिस्तर को छूना, या उन्हें मारना या खाना पकाने के लिए तैयार करना. अगर किसी जानवर को बर्ड फ्लू है तो उसके दूध को बिना उबाले पीने से भी बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता है. 

इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण

1. बहुत तेज बुखार होना, गर्मी या कंपकंपी महसूस करना

2. मांसपेशियों में दर्द होना

3. सिर में दर्द

#

4. खांसी और सांस लेने में तकलीफ

5. दस्त

6. बीमार पड़ना

7. पेट में दर्द

8. सीने में दर्द

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत

9. नाक और मसूड़ों से खून निकलना

10. आंख आना

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
महाराष्ट्र में सैकड़ों चूजों की मौत क्या बर्ड फ्लू की आहट? जानें इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है

अमेरिका में 20 फरवरी से पहले सीजेरियन डिलीवरी की होड़:  इसके बाद जन्मे बच्चों को अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी; ट्रम्प ने बर्थराइट सिटीजनशिप कानून खत्म किया Today World News

अमेरिका में 20 फरवरी से पहले सीजेरियन डिलीवरी की होड़: इसके बाद जन्मे बच्चों को अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी; ट्रम्प ने बर्थराइट सिटीजनशिप कानून खत्म किया Today World News

‘बालवीर’ के देव जोशी ने नेपाल की बैंकर संग की सगाई, वीडियो शेयर कर खुशी का किया ऐलान Latest Entertainment News

‘बालवीर’ के देव जोशी ने नेपाल की बैंकर संग की सगाई, वीडियो शेयर कर खुशी का किया ऐलान Latest Entertainment News