{“_id”:”676c7a45a107da54c207820f”,”slug”:”maharaja-surajmal-was-a-well-wisher-and-ideal-of-all-classes-hisar-news-c-21-hsr1020-531988-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाराजा सूरजमल केवल जाट समाज के महानायक नहीं, बल्कि सभी वर्गों के हितैषी और आदर्श थे : महिपाल ढांडा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अग्रोहा के आदर्श गांव किरमारा में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को
अग्रोहा। महायोद्धा महाराजा सूरजमल के 261 वें बलिदान दिवस और गुरु गोबिंद सिंह देव के साहिबजादों का शहादत महीने के उपलक्ष्य में आदर्श गांव किरमारा में श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिरकत की।
Trending Videos
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि महाराजा सूरजमल केवल जाट समाज के महानायक नहीं, बल्कि सभी वर्गों के हितैषी और आदर्श थे। इस दौरान 261 रक्तदान यूनिट एकत्रित की गई जिसमें युवाओं की है भूमिका रही। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, नागरिक अस्पताल और रेडक्रॉस का रक्तदान शिविर मे विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रतिनिधि भवानी सिंह किरमारा ने की।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय जाट संसद की सदस्य बबली चाहर, ओपी सांगवान, सुरेश जैलदार, मनोज चहल, अमृत नांदल, दीपक दुहन, मनदीप दुहन, राजेश गोदारा, फॉरेस्ट अधिकारी अशोक कुमार, समाजसेवी धर्मपाल लोहचब, अभय सिंह ठेकेदार, रामपाल लोहचब, प्रताप आदि मौजूद थे।
[ad_2]
महाराजा सूरजमल केवल जाट समाज के महानायक नहीं, बल्कि सभी वर्गों के हितैषी और आदर्श थे : महिपाल ढांडा