in

महायुति की बनी सरकार तो कौन होगा CM? एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब Politics & News

[ad_1]

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल चुनाव के लिए अभी से ही एक्टिव मोड में नजर आने लगे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ पॉडकास्ट में जब सीएम शिंदे से मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी हमारी टीम काम कर रही है. हमें कौन बनेगा मुख्यमंत्री से ज्यादा चिंता इस बात की है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आए. फोकस ये है कि जनता को क्या मिले, राज्य को क्या मिले, ये हम देखते हैं.’

उद्धव ठाकरे को मानते हैं चैलेंज?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर दिए एकनाथ शिंदे के पुराने बयान को लेकर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो उद्धव ठाकरे को चैलेंज नहीं मानते. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके साथ काम किया है. मुझे सबकुछ पता है. जब कोविड था तो हम काम करते थे. अस्पतालों में पीपीई किट पहनकर जाते थे. जो ढाई साल का मुख्यमंत्री का कार्यकाल होता है, उसका आप भी पता कीजिए.’

शिंदे बोले, ‘घर में बैठकर सरकार और राज्य नहीं चलाया जाता है. फेसबुक लाइव से सरकार नहीं चलती. लोगों के सामने फेस टू फेस जाना पड़ता है. लोगों को सुनना पड़ता है, उनके बीच जाना पड़ता है. किसान को नुकसान हो तो खेत में जाना पड़ता है. जब दुर्घटना हो तो वहां पहुंचना पड़ता है. ये सरकार का काम होता है और इसलिए मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करता हूं.’

‘हमको गाली दे रहे हैं’

उन्होंने कहा, ‘जब से हमारी सरकार आई है तब से हमको गाली दे रहे हैं. कह रहे हैं कि सरकार गिरेगी. आज गिरेगी, दो महीने में गिरेगी, छह महीने में गिरेगी. दो साल हो गए और सरकार ताकत से काम कर रही है. डेलवपमेंट के जितने प्रोजेक्ट उन्होंने रुकवाए थे, हमने उनको शुरू किया है. 

अजित पवार पर क्या बोले शिंदे?

एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि जिस तरह बीजेपी आपके साथ खड़ी है, क्या उसी दृढ़ता से बीजेपी एनसीपी के साथ भी खड़ी है? इस सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा, ‘अलायंस के कई रूप होते हैं. अब ये आ गए गठबंधन में हमारे साथ तो हम लोग एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. देश का विकास और हमारी सरकार का काम देखकर अजित पवार हमारे साथ आ गए हैं और हम साथ में काम कर रहे है.’

ये भी पढ़ें: Rakesh Pal: नहीं रहे इंडियन कोस्ट गार्ड के चीफ राकेश पाल, INS Adyar पर पड़ा दिल का दौरा

[ad_2]
महायुति की बनी सरकार तो कौन होगा CM? एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब

Blinken due in Israel as Hamas rejects U.S. ‘diktats’ in Gaza truce push Today World News

Bangladesh jailbreaks a worry for India: think tank Today World News