in

‘महाभारत’ ने चमका दी इस मुस्लिम एक्टर की किस्मत, बड़ा रोल मिलते ही घबरा गया था हैंडसम हंक, कर लिया बाथरूम में कैद Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें एक रोल ने घर-घर में पहचान दिलाई है. इस मुस्लिम एक्टर ने भी एक रोल निभाकर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई. अब तक ये एक्टर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ शोज में नजर आ चुका है. अब तो फि…और पढ़ें

प्रोड्यूसर संग शादी कर चमकी किस्मत

हाइलाइट्स

  • शाहीर शेख ने महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया.
  • अर्जुन का रोल मिलने पर शाहीर शेख घबरा गए थे.
  • महाभारत में शाहीर का लुक देखकर लड़कियां दीवानी हो गई थीं.

नई दिल्ली. टीवी की दुनिया का वो हैंडसम हंक स्टार, जिसने एक ही शो में अपने रोल से लोगों को दीवाना बना दिया. महाभारत में लीड रोल निभाकर तो इस एक्टर ने इतिहास ही रच दिया था. लड़कियां इस एक्टर की दीवानी हो गई थीं. उनका लुक देखकर हर कोई हैरान था. शो को तो पसंद किया गया ही था, साथ ही इस एक्टर के रोल की भी खूब चर्चा हुई थी.

हम बात कर रहे हैं हाल ही में ‘दो पत्ती’ के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाले एक्टर शाहीर शेख की. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से शुरू की थी. लेकिन अब वो बड़े पर्दे के भी पॉपुलर एक्टर बन चुके हैं. टीवी पर उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है. सोशल मीडिया पर भी वह अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाकर तो उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी.

‘गोल्ड की स्मगलिंग हवाला…,रान्या राव का बड़ा कबूलनामा, एक्ट्रेस ने कबूली हवाला के पैसे से सोना खरीदने की बात

महाभारत में निभाया था बड़ा किरदार
‘महाभारत’ में शाहिर ने अर्जुन का किरदार निभाकर लोगों को हैरान कर दिया था. लेकिन इससे पहले भी शाहिर ने कई शोज में काम किया था. लेकिन जो पहचान उन्हें अर्जुन का किरदार निभाकर मिली थी, वो दोबारा कभी नहीं मिला. इस किरदार को निभाकर उन्होंने खूप वाहवाही लूटी वो किसी एक्टर को आसानी से नहीं मिलती. इस सीरियल में शाहीर का लुक देख लड़किया दीवानी हो गई थीं. आज भी उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं हैं. हाल ही वह कृति सेनन संग नजर आए थे.

आसान नहीं था अर्जुन बनना
बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहिर के लिए अर्जुन का किरदार निभाना आसान नहीं था. करियर की शुरुआत में जब उन्हें महाभारत में अर्जुन का रोल मिला था. तो वो इतना घबरा गए थे कि खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था. उन्होंने बताया था कि वह उस वक्त इतना घबरा गए थे कि उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और आंसू ही नहीं रुक रहे थे.

बता दें कि वह उस वक्त काफी कुछ फील कर रहे थे उन्होंने ये भी बताया कि वह डरे हुए थ कि अर्जुन कि अर्जुन के रोल का उन पर बहुत प्रेशर रहा. उन्होंने कहा, प‘महाभारत’ के क्रिएटर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार ने उस वक्त मेरी बहुत मदद की थी. उन्होंने कहा था कि इस सफर में मैं अकेला नहीं हूं, वो मेरे साथ है.’

homeentertainment

‘महाभारत’ ने चमका दी इस मुस्लिम एक्टर की किस्मत, बड़ा रोल मिलते ही घबराया…

[ad_2]
‘महाभारत’ ने चमका दी इस मुस्लिम एक्टर की किस्मत, बड़ा रोल मिलते ही घबरा गया था हैंडसम हंक, कर लिया बाथरूम में कैद

Karnal News: छह महिलाओं ने छह मिनट में समेटा डेढ़ क्विंटल लोहा और तांबा Latest Haryana News

Karnal News: छह महिलाओं ने छह मिनट में समेटा डेढ़ क्विंटल लोहा और तांबा Latest Haryana News

Ambala News: कारीगर 937.280 ग्राम सोना लेकर रफूचक्कर Latest Haryana News

Ambala News: कारीगर 937.280 ग्राम सोना लेकर रफूचक्कर Latest Haryana News