[ad_1]
Last Updated:
Nitish Bharadwaj Shares Fan Letter: महाभारत के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज को फैन अनिता ने भावुक पत्र लिखा, उनके किरदार ने जीवन बदल दिया. नितीश ने दया डोंगरे के निधन पर भी शोक जताया.
नई दिल्ली. साल 1988 में आए टीवी शो महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाकर एक्टर नितीश भारद्वाज ने घर-घर में पहचान बनाई थी. उनके उस किरदार को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और आज भी उसकी अमित छाप उनके दिलोदिमाग पर मौजूद है. आज भी उनके इसी किरदार की वजह से फैंस उन पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते.
नितीश भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फैन का हैंड रिटन नोट शेयर किया है, जिसमें फैन ने श्रीकृष्ण को अपने जीवन का सार बताया है.
नितीश भारद्वाज को पत्र लिखने वाली महिला अनिता एक टीचर हैं, जो बचपन से ही महाभारत में नितीश भारद्वाज के किरदार से काफी प्रभावित हैं. वे लिखती हैं कि बचपन से ही उन्होंने अपनी मां और नानी से भगवान राम और भगवान कृष्णा की कहानियां सुनी हैं, लेकिन आपके द्वारा निभाए गए भगवान श्री कृष्ण के किरदार ने मेरी जिंदगी बदल ली.
अनिता ने लिखा कि जब भी वे खुद को अकेला महसूस करती हैं, तो उनके द्वारा द्रौपदी के साथ किया गया प्रसंग अपनी मां या नानी को सुना देती हैं, जिससे उन्हें महसूस होता है कि भगवान श्री कृष्ण उनके साथ भी सखा या भाई के रूप में मौजूद हैं.
View this post on Instagram
[ad_2]
‘महाभारत के श्रीकृष्ण’ को फैन ने लिखा खत, हुए गदगद बोले- इतने प्यार और सम्मान का ऋणी हूं

