{“_id”:”67ec3d98d9aecd1a0b01fab8″,”slug”:”a-glimpse-of-mahabir-phogats-pain-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-134467-2025-04-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाबीर फोगाट की झलकी टीस, बोले : लूट-पीट कर विनेश को ओलंपिक तक पहुंचाया, आज तक मान-सम्मान में नहीं लिया नाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 02 Apr 2025 12:55 AM IST
महाबीर फोगाट।
#
चरखी दादरी। द्रोणाचार्य अवाॅर्डी पहलवान महावीर फोगाट ने विधानसभा में विनेश फोगाट के व्यवहार को गलत बताया है। उनका कहना है कि विनेश ने आज तक किसी भी सार्वजनिक मंच पर संबोधन के दौरान सफलता की गाथा बताते हुए उनका नाम तक नहीं लिया। जबकि वो विनेश के ताऊ होने के साथ उनके पहले कुश्ती कोच भी हैं।
Trending Videos
महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने लूट-पिट कर विनेश को ओलंपिक तक पहुंचाया। आज मेरा ही मान-सम्मान नहीं किया जा रहा है। महावीर ने कहा कि उनकी तमन्ना थी कि विनेश 2028 का ओलंपिक भी खेले और मेडल जीतकर लाए। वर्ष 2014 के बाद विनेश की ओर से सम्मान के तौर पर मंच पर उनका नाम तक नहीं लिया गया है। महावीर ने संवाददाता से बातचीत मेें कहा कि विनेश विधानसभा में ऐसी बयानबाजी से बचे। सीएम ने विनेश को पूरा सम्मान दिया है। महावीर ने कहा कि विनेश अपनी मर्जी से राजनीति में आई है। दीपेंद्र ने विनेश को मंत्री बनाने का लालच देकर चुनाव लड़ाया। पहलवान महावीर ने कहा कि उसने दिन-रात मेहनत कर विनेश को यहां तक पहुंचाया है आज उसी का मान-सम्मान नहीं हो रहा है।
[ad_2]
महाबीर फोगाट की झलकी टीस, बोले : लूट-पीट कर विनेश को ओलंपिक तक पहुंचाया, आज तक मान-सम्मान में नहीं लिया नाम