in

महाकुंभ 2025 जानें का है प्लान तो Google Maps की यह ट्रिक बनाएगी आपका सफर आसान! जानें पूरी जानक Today Tech News

महाकुंभ 2025 जानें का है प्लान तो Google Maps की यह ट्रिक बनाएगी आपका सफर आसान! जानें पूरी जानक Today Tech News

[ad_1]

MahaKumbh 2025 Google Maps: प्रयागराज में आयोजित महा कुंभ मेले में दुनियाभर से भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे कई इलाकों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम लग गया है. खासकर मध्य प्रदेश के जबलपुर-कटनी-सीनी जिलों में भीषण जाम देखा गया है, जो प्रयागराज से सटे हुए हैं. महाकुंभ के चलते यह इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम रहा जो करीब 500 किमी तक का था. ऐसे में अगर आप भी महा कुंभ जाने की योजना बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पहले से ट्रैफिक स्थिति जांच लें. Google Maps आपको रियल-टाइम अपडेट और वैकल्पिक रूट दिखाकर लंबे जाम में फंसने से बचा सकता है.

प्रयागराज में ट्रैफिक से बचने के लिए ऐसे करें Google Maps का इस्तेमाल

Google Maps एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है. यह आपको लाइव ट्रैफिक अपडेट देगा, जिससे आप भीड़भाड़ वाले रास्तों से बच सकते हैं और सबसे तेज़ रूट चुन सकते हैं.

Google Maps के रंग-कोड से समझें ट्रैफिक स्थिति:

लाल (Red) – भारी ट्रैफिक जाम, इस रूट से बचें.

पीला (Yellow) – मध्यम ट्रैफिक, कुछ देरी हो सकती है.

हरा (Green) – ट्रैफिक नहीं, यात्रा सुचारू रहेगी.

Google Maps से सटीक ट्रैफिक जानकारी ऐसे पाएं

  • Google Maps ऐप खोलें.
  • अपना शुरुआती स्थान और गंतव्य (प्रयागराज) दर्ज करें.
  • ऐप आपको सबसे तेज़ रूट और रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट दिखाएगा.
  • रूट मैप पर रंग-कोडेड ट्रैफिक इंडिकेटर देखें.
  • यदि कोई रूट लाल रंग में दिखे, तो वैकल्पिक रूट चुनें ताकि सफर आसान हो सके.

रूट डायवर्जन और सड़क बंद होने की जानकारी भी मिलेगी

Google Maps सिर्फ ट्रैफिक ही नहीं, बल्कि सड़क बंद होने, डायवर्जन और संभावित देरी की जानकारी भी देता है. आप यह जानकारी ऐप के ट्रैफिक आइकन (स्क्वायर आइकन) पर टैप करके देख सकते हैं. इसका सही उपयोग करके आप महा कुंभ यात्रा को सुगम और परेशानी-मुक्त बना सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी महाकुंभ 2025 जाने का प्लान बना रहे हैं तो गूगल मैप के इस्तेमाल से आप भी अपनी यात्रा को सुखद बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Apple 18 साल बाद कर रही है बंद, अब iPhone में नहीं मिलेगा यह फीचर

[ad_2]
महाकुंभ 2025 जानें का है प्लान तो Google Maps की यह ट्रिक बनाएगी आपका सफर आसान! जानें पूरी जानक

Ambala News: निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, नामांकन आज से Latest Haryana News

Ambala News: निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, नामांकन आज से Latest Haryana News

Jind News: उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के गजट की जलाई प्रतियां  haryanacircle.com

Jind News: उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के गजट की जलाई प्रतियां haryanacircle.com