in

महाकुंभ स्पेशल शो ‘प्रणाम इंडिया’ में CM योगी, रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ स्पेशल शो ‘प्रणाम इंडिया’ में CM योगी, रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
महाकुंभ स्पेशल शो प्रणाम इंडिया में योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली:  इंडिया टीवी पर आज सदी के सबसे बड़े महाकुंभ पर सबसे बड़े शो प्रणाम इंडिया का प्रसारण हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम घाट पर हजारों लोगों के बीच इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना किया। इस शो में महाकुंभ से जुड़े जितने भी विवाद और जिज्ञासाएं हैं उनसे जुड़े सवाल पूछे गए। साथ ही कुछ पॉलिटिकल सवाल भी जैसे महाकुंभ में कैबिनेट की मीटिंग करने की क्या आवश्यकता थी? क्या महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर बैन है? क्या यहां भी बंटोगे तो कटोगे का नारा सुनाई देता है? योगी आदित्यनाथ ने किसी सवाल को नहीं टाला और हर सवाल का खुलकर जवाब दिया। 

इतना खर्चा करके उत्तर प्रदेश को क्या हासिल होगा?

क्या संगम का जल नहाने लायक है? क्या वाकई में एक हफ्ते में 9 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे? लोगों की गिनती कैसे हुई इतने सारे लोगों के लिए भोजन का क्या इंतजाम है? साफ सफाई का ध्यान कैसे रखा जा रहा है? क्या महाकुंभ पर इस बार साढ़े 7 हजार करोड़ का खर्चा होगा? इतना खर्चा करके उत्तर प्रदेश को क्या हासिल होगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस शो में मिलेंगे।

#

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ मेला

बता दें कि प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम पर 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है। जो कि 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ में त्रिवेणी यानी गंगा, यमुना और सरस्वती मिलन के संगम तट पर स्नान किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ में गंगा स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। महाकुंभ मेला परिसर को कई अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। 2400 सीसीटीवी कैमरों को 300 AI कैमरों के साथ जोड़कर मॉनिटरिंग की जा रही है। 

Latest India News



[ad_2]
महाकुंभ स्पेशल शो ‘प्रणाम इंडिया’ में CM योगी, रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब – India TV Hindi

शारदा सिन्हा समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, पंकज उधास-सुशील मोदी को मिला पद्म भूषण  – India TV Hindi Politics & News

शारदा सिन्हा समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, पंकज उधास-सुशील मोदी को मिला पद्म भूषण – India TV Hindi Politics & News

Jio unveils ‘free for life’ JioSoundPay in its cheapest 4G phone Business News & Hub

Jio unveils ‘free for life’ JioSoundPay in its cheapest 4G phone Business News & Hub