in

महाकुंभ में खूबसूरती के चर्चे, हीरोइन से बनी लंबी जटाओं वाली सध्वी, अब हुई परेशान – India TV Hindi Latest Entertainment News

महाकुंभ में खूबसूरती के चर्चे, हीरोइन से बनी लंबी जटाओं वाली सध्वी, अब हुई परेशान – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
हर्षा रिछारिया।

महाकुंभ अब अपने आखिरी चरण में है। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 जनवरी को खत्म हो रहा है। गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के लिए दुनियाभर से लोग प्रयागराज आए। कई नामी हस्तियां भी इसमें शिरकत कीं। कई लोगों की तस्वीरें और वीडियो इस कदर वायरल हुए कि वो सोशल मीडिया सनसनी बच गए। महाकुंभ मेले में साधु-संतों की भारी भीड़ के बीच मोनालिसा भी वायरल हुई, वहीं एक और खूबसूरत हसीना भी वायरल हुई जिसने मेले की शुरुआत में ही लोगों का ध्यान खींचा। ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस-एंकर हर्षा रिछारिया हैं। इन्होंने महाकुंभ मेले में खूब लाइमलाइट और सुर्खियां बटोरीं। साध्वी के अवतार में वो छाई रहीं। उनकी खूबसूरती की तारीफें हुईं और लोगों का ध्यान उनकी नीली आंखों और लंबे घने बालों पर गया।

अब हुईं परेशान 

हर्षा रिछारिया  के वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हुईं। साध्वी बनने के बाद हर्षा रिछारिया  ने यू-टर्न भी ले लिया और कहा कि वो कोई सन्यासी नहीं हैं। उन्होंने आध्यात्म की ओर अपने कदम बढ़ाए थे, लेकिन उन्हें लोगों ने नहीं अपनाया और अब वो यू-टर्न ले ली हैं। महाकुंभ से वापस आकर भी हर्षा रिछारिया आध्यात्म से जुड़ी हुई हैं। वायरल होने के बाद उन्होंने रोते हुए मेला छोड़ने की बात कही थी। अब उन्होंने एक और वीडियो बनाया और बताया कि वो काफी परेशान हैं और उनकी परेशानी की भी वजह साझा की। वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने सबसे बेकार फैसले की बात की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरा सबसे बेकार फैसला था इस ड्रेडलॉक को लगवाने का लेकिन आप ये कदम सोच समझकर उठाए। हर हर महादेव’

यहां देखें वीडियो 

सुनाई पूरी व्यथा

हर्षा रिछारिया  ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हुए वीडियो में कहा, ‘सवा महीने-डेढ़ महीने पहले मैंने ड्रेडलॉक बनवाए थे। ये बनवाना हमारी सोसाइटी में बहुत नॉर्मल हो गया है। साधु-संत भी ये बनवा रहे हैं। बहुत से नॉर्मल युवा और लोग भी बनवा रहे हैं। मैं ये तीन साल से बनवाना चाहती थी और जब मैंने इसके बनवाया तो कई भी इसके निगेटिव पॉइंट नहीं बताया, लेकिन जब आप वायरल हो जाओगे तो वो क्रेडिट लेने जरूर आ जाएंगे। इसके निगेटिव प्वाइंट मैं आपको बताती हूं। अगर आपको माइग्रेन की समस्या है तो कुछ दिनों तक आपको बहुत सिर दर्द होगा। आपको सोने में दिक्कत होगी। ये खिंचते बहुत ज्यादा हैं और एलर्जी-इंफेक्शन भी हो सकता है, छोटे-छोटे दाने होंगे। शैंपू का बॉटल पहले डेढ़ दो महीने चलता था अब वही तीन से चार वॉश चलता है। ये पानी के वेट की वजह ओवर वेट हो जाते हैं और हर 15-20 दिन में इनकी मेंटेनेंस लगती है। मुझे तो निगेटिव बताने वाला कोई नहीं था, लेकिन आपको मैंने बता दिया है तो सोच समझकर ये कदम उठाएं।’

विवाद में थीं घिरी

महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और साध्वी अवतार के चलते से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर छाई रहीं। हर्षा रिछारिया बीते दिनों विवादों में घिरी रहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके गुरुदेव कैलाशानंद गिरि जी महाराज का अपमान किया गया और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। हर्षा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी साध्वी होने का दावा नहीं किया, बल्कि धर्म के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की थी। मूल रूप से हर्षा उत्तराखंड की रहने वाली हैं। अब वो वापस लौटकर भी इंस्टाग्राम पर धर्म की बाते करती हैं। उनका ग्लैमरस परिवेश पूरी तरह से बदलकर साधारण हो गया है।

Latest Bollywood News



[ad_2]
महाकुंभ में खूबसूरती के चर्चे, हीरोइन से बनी लंबी जटाओं वाली सध्वी, अब हुई परेशान – India TV Hindi

Argentine judge investigates fraud case against President Milei over crypto promotion Today World News

Argentine judge investigates fraud case against President Milei over crypto promotion Today World News

European leaders differ on peacekeeping in post-war Ukraine Today World News

European leaders differ on peacekeeping in post-war Ukraine Today World News