[ad_1]
सुप्रीम कोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर स्टेटस रिपोर्ट और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि धार्मिक आयोजनों में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस व्यवस्था बनाई जाए।
क्या है याचिका में मांगें?
कुंभ मेला क्षेत्र में सुविधा सेंटर
याचिका में सभी राज्यों द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र में सुविधा सेंटर खोलने की मांग की गई है, जिससे गैर-हिंदी भाषी लोगों को सुविधा मिले।
VIP मूवमेंट पर नियंत्रण
याचिका में मांग की गई है कि ऐसे आयोजनों में VIP मूवमेंट सीमित किया जाए, ज्यादा से ज्यादा स्पेस आम आदमी के लिए रखा जाए।
प्रमुख भाषाओं में जानकारी का प्रसार
याचिका में बड़े धार्मिक आयोजनों में भगदड़ से बचने और लोगों को सही जानकारी दिए जाने के लिए देश की प्रमुख भाषाओं में डिस्पले बोर्ड लगाने, मोबाइल, व्हाट्सएप पर राज्यों द्वारा अपने तीर्थयात्रियों को जानकारी दिए जाने की मांग की गई है।
मेडिकल हेल्प डेस्क की स्थापना
याचिका में मांग की गई है कि कु़ंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में देश के दूसरे राज्यों से आने वाले गैर-हिंदी भाषी लोगों की सुविधा के लिए सभी राज्यों द्वारा कुंभ में मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने की मांग की गई है।
खबर अपडेट हो रही है….
ये भी पढ़ें-
पड़ोसी ने महिला का हाथ-पैर बांधकर उसके बच्चों के सामने किया रेप, तेजाब डालकर हो गया फरार
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के कुछ घंटे पहले AAP को करारा झटका, किसी भी वक्त हो सकती है मेयर की गिरफ्तारी

[ad_2]
महाकुंभ भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, की गई हैं ये मांगें – India TV Hindi