[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने तीन दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है। रेलवे के अनुसार, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस आज से लेकर 21 फरवरी तक रद्द रहेगी। यह ट्रेन प्रयागराज के रास्ते से होकर अपने गंतव्य हो जाती है। सारनाथ एक्सप्रेस रद्द होने से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को जोरदार झटका लगा है।
सारनाथ एक्सप्रेस 21 फरवरी तक रद्द रहेगी
जानकारी के अनुसार, दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159/15160 सारनाथ एक्सप्रेस 21 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। इस ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री टिकट बुक कराए थे। रेलवे की तरफ से उनका पैसा उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रयागराज में हो रही भारी भीड़ को कम करने के यह कदम उठाया गया है।
यह ट्रेन 23 फरवरी तक कैंसिल रहेगी
इसी तरह गाड़ी नंबर 55098/55097 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन भी 23 फरवरी तक नहीं चलेगी। गाड़ी नंबर 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी 22 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। माना जा रहा है कि प्रयागराज में हो रही भीड़ को कम करने के उद्देश्य से इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को इससे जोर का झटका लगा है।
इन ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया
जानकारी के अनुसार, जयनगर से प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 28 फरवरी तक प्रयागराज होकर अब नहीं जाएगी। प्रयागराज झूंसी रेलवे स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेनों के अधिक दवाब की वजह से यह फैसला लिया गया है। बता दें कि बिहार और छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। इसकी वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अब इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है।
[ad_2]
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को झटका, रेलवे ने 23 फरवरी तक कैंसिल कर दी ये ट्रेनें – India TV Hindi