in

महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के शीशे तोड़ने की 23 घटनाओं में रेलवे को कितना नुकसान हुआ? – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के शीशे तोड़ने की 23 घटनाओं में रेलवे को कितना नुकसान हुआ?  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सवारी डिब्बों के दरवाजे व खिड़कियों के शीशे तोड़ने की 23 घटनाएं हुईं और इनमें रेलवे को 3.3 लाख रुपये का नुकसान हुआ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक लिखित सवाल के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इन घटनाओं में रेल सुरक्षा बल (RPF) की ओर से की गई कानूनी कार्रवाई में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

11 लोगों को किया गिरफ्तार

DMK की सदस्य एम वी एम सोमू ने रेल मंत्री से कुंभ मेले के दौरान रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान का ब्योरा मांगा था। वैष्णव ने इसके जवाब में कहा, ‘‘कुंभ मेला के दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सवारी डिब्बों के दरवाजे या खिड़कियों के शीशे तोड़ने की 23 घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन घटनाओं में रेलवे को लगभग 3.3 लाख रुपये का नुकसान हुआ। सभी घटनाओं में रेल सुरक्षा बल द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई, जिनमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’

भगदड़ पीड़ितों को 2.01 करोड रुपये का मुआवजा

12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ इस साल 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक आयोजित किया गया और इसमें नागा साधुओं ने शोभा यात्राएं निकाली और तीन अमृत स्नान हुए। सरकारी दावों के अनुसार इस धार्मिक आयोजन के दौरान रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। वैष्णव ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि 15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 33 पीड़ितों या उनके परिवार के सदस्यों को 2.01 करोड रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया गया है।

रेल प्रशासन कब मुआवजा देता है?

उन्होंने बताया कि रेल अधिनियम, 1989 की धारा 124 और धारा 124-ए (धारा 123 के साथ पठित) के तहत परिभाषित रेल दुर्घटनाओं और अप्रत्याशित दुर्घटनाओं में रेल यात्रियों की मृत्यु या घायल होने पर रेलवे मुआवजा देता है, जिसका निर्णय रेल दावा अधिकरण (आरसीटी) द्वारा पीड़ितों या उनके आश्रितों द्वारा आरसीटी के समक्ष दायर किए गए दावे के आवेदन के आधार पर किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘उचित कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करने के पश्चात आरसीटी मामलों का निपटान करता है।’’ वैष्णव ने कहा कि रेल प्रशासन तब मुआवजा देता है जब आरसीटी द्वारा दावेदार के पक्ष में निर्णय दिया जाता है और रेलवे उस आदेश को लागू करने का निर्णय लेता है।

रेल मंत्री ने कहा कि महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, निगरानी और वास्तविक समय की निगरानी पर जोर देने जैसी व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई थी।

  • भीड़ पर नजर रखने और संभावित अपराधियों पर नजर रखने के लिए 116 फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम कैमरों सहित कुल लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया गया।
  • रेल पथ की निगरानी और स्टेशनों तक पहुंचने वाले सड़कों पर भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन कैमरे पर उपलब्ध कराए गए।
  • #
  • प्रयागराज में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 15,000 रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
  • गाड़ियों के सुचारू परिचालन और यात्रियों की आवाजाही के लिए विभिन्न स्टेशनों जैसे अयोध्या, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना आदि पर अतिरिक्त तैनाती भी की गई।
  • लोगों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए रेलवे द्वारा जीआरपी, स्थानीय पुलिस और अन्य हितधारकों के समन्वय से और भी कई सारे कदम उठाए गए थे।

यह भी पढ़ें-

नवरात्रि और ईद को लेकर रेलवे यात्रियों के लिए खास इंतजाम, दिल्ली से जाने वालों की बल्ले-बल्ले

Indian Railways: क्या आप कन्फर्म रेल टिकट रिलेटिव को कर सकते हैं ट्रांसफर? जानें क्या हैं रेलवे के नियम

Latest India News



[ad_2]
महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के शीशे तोड़ने की 23 घटनाओं में रेलवे को कितना नुकसान हुआ? – India TV Hindi

iPhone के लिए आया नया फीचर, WhatsApp बनेगा कॉलिंग और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप – India TV Hindi Today Tech News

iPhone के लिए आया नया फीचर, WhatsApp बनेगा कॉलिंग और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप – India TV Hindi Today Tech News

म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से तबाही के VIDEOS:  झटकों से इमारतें गिरीं, सड़कें उखड़ गईं; लोग पैदल चलते-चलते गिर गए Today World News

म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से तबाही के VIDEOS: झटकों से इमारतें गिरीं, सड़कें उखड़ गईं; लोग पैदल चलते-चलते गिर गए Today World News