[ad_1]
Indigo Target Price Hike: इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo) के शेयर में सोमवार को बढ़त देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने पनी Buy (खरीदें) रेटिंग बरकरार रखी और स्टॉक के टारगेट प्राइस में भी 100 रुपये तक का इजाफा हुआ. इस ब्रोकरेज फर्म ने इंडिगो का टारगेट प्राइस 5,100 रुपये से बढ़ाकर 5,200 रुपये कर दिया है. यानी कि इसमें 15 परसेंट तक की तेजी आएगी. बीते 90 दिनों से इंडिगो के शेयर फोकस में रहे क्योंकि इस बीच इससे सफर करने वालों की संख्या बढ़ी है.

इंडिगो के लिए ये हो सकती है चुनौती
सिटी ने यह देखा कि महाकुंभ के चलते इंडिगो से सफर करने वालों की संख्या बढ़ी है, जिससे इंडिगो का मार्केट शेयर मजबूत हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज एयरपोर्ट पर 16 फरवरी, 2025 को शेड्यूल उड़ानों की संख्या 16 से बढ़कर 120 से अधिक हो गई है. सिटी ने बताया कि इस डिमांड के चलते उम्मीद की जा रही है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में इंडिगो का परफार्मेंस दमदार रहे. हालांकि, एविएशन टर्बाइन फ्यूल की बढ़ती कीमतें और डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहे भारतीय रुपये से चौथी तिमाही के नतीजे गड़बड़ा सकते हैं.
इंडिगो के शेयरों का जबरदस्त परफॉर्मेंस
आज कारोबारी सत्र के दौरान इंडिगो का शेयर NSE पर 1.32 परसेंट की बढ़त के साथ 4,570.8 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. सुबह 11:33 बजे तक बेंचमार्क निफ्टी में 0.97 परसेंट की गिरावट के मुकाबले यह 0.84 परसेंट बढ़कर 4,548.8 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 12 महीनों से स्टॉक में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. एयरलाइन कंपनी पर नजर रखने वाले 22 में से 17 एनालिस्ट ने इसके स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है, तीन ने ‘होल्ड’ की सलाह दी और दो ने ‘बेचें’ की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

[ad_2]
महाकुंभ के चलते मजबूत हुआ इंडिगो का मार्केट शेयर