in

महंगे पेंट को छोड़िए, अब घर में करवाएं गोबर से बना केमिकल फ्री पेंट..जानिए क्या है इसकी कीमत और खासियत Haryana News & Updates

महंगे पेंट को छोड़िए, अब घर में करवाएं गोबर से बना केमिकल फ्री पेंट..जानिए क्या है इसकी कीमत और खासियत Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Faridabad News: लोग अपने घरों को सुदंर बनाने के लिए महंगे पेंट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पेंट हमारी हेल्थ पर बुरा असर डालते हैं, क्योंकि इनमें हानिकारक केमिकल होता है. लेकिन अब फरीदाबाद के तिगांव गांव स्थित द…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • गोबर से बना केमिकल फ्री पेंट फरीदाबाद में तैयार
  • पेंट की कीमत 700 से 10,000 रुपये तक
  • पेंट की लाइफ 2 से 12 साल तक

फरीदाबाद: फरीदाबाद के तिगांव गांव की देवाश्रय गौशाला अब सिर्फ गायों की देखभाल तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां गाय के गोबर से ऐसा पेंट तैयार किया जा रहा है जो पूरी तरह से केमिकल फ्री है. इस पेंट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं मिलाया जाता और इसकी मांग दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों से लगातार बढ़ रही है.

क्या है पेंट बनाने का प्रोसेस

गौशाला में काम कर रहे रघु ने बताया कि इस पेंट की शुरुआत गोबर से होती है. सबसे पहले 48 घंटे के अंदर ताजा गोबर गौशाला से इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद मशीन में गोबर को पानी के साथ मिलाकर स्लो आरपीएम में घुमाया जाता है. तकरीबन आधे से एक घंटे तक यह मिश्रण अच्छे से घुमाया जाता है. फिर
सक्शन पंप के जरिए दूसरी मशीन में डाला जाता है. इस मशीन में हाई स्पीड पंखुड़ियां लगी होती हैं जो गोबर को बारीक करके उसका पार्टिकल साइज कम करती हैं जिसे टीडीआर कहते हैं.

इसके बाद इस पेस्ट में स्टीम भेजी जाती है और ब्लीचिंग विरीयन मिलाकर उसे पूरी तरह से साफ और तैयार किया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में न तो किसी को मास्क पहनने की जरूरत पड़ती है और न ही आंखों में जलन जैसी कोई दिक्कत होती है, क्योंकि इसमें कोई केमिकल नहीं होता. पेंट बनाने के लिए राजस्थान से खास पाउडर आता है जिसे अंतिम चरण में मिलाया जाता है.

देशभर में होती है सप्लाई

पेंट तैयार होने के बाद उसे पैक करके देशभर में सप्लाई किया जाता है. फिलहाल, यहां दो मशीनें लगी हुई हैं जिनमें से एक मशीन 4 घंटे में 1000 किलो और दूसरी मशीन 800 किलो पेंट तैयार करती है. अभी ऑर्डर कम है, तो एक शिफ्ट में काम होता है लेकिन दिवाली जैसे त्योहारों के समय डिमांड बढ़ने पर दो शिफ्ट में मशीनें चलती हैं. इस डिपार्टमेंट में 18 लोग काम करते हैं.

क्या होती है कीमत

पेंट की बाल्टी की शुरुआत 700 रूपये से लेकर 10 हज़ार तक की होती है. पेंट की लाइफ की बात करें तो जो बाल्टी 700 या 800 की आती हैं उसकी लाइफ 2 से ढाई साल होती हैं और जो बाल्टी 10 हज़ार रूपये की आती हैं. इसकी लाइफ 12 साल से अधिक होती है.

वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं

देवाश्रय गौशाला की यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा मिल रहा है. पेंट की बिक्री ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी की जा रही है और सबसे ज्यादा मांग दिल्ली एनसीआर से आ रही है.

homeharyana

बाजार में ट्रेंड कर रहा है गोबर से बना केमिकल फ्री पेंट, आप भी जानें खासियत

[ad_2]

ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी,  आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई : सुरेन्द्र नागर  Latest Haryana News

ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई : सुरेन्द्र नागर Latest Haryana News

सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं ये कड़वी चीजें, ज्यादातर लोग कर देते हैं इग्नोर Health Updates

सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं ये कड़वी चीजें, ज्यादातर लोग कर देते हैं इग्नोर Health Updates