in

महंगी न पड़ जाए शारीरिक संबंध बनाते समय ये गलती? जानें क्या होता है STD Health Updates

महंगी न पड़ जाए शारीरिक संबंध बनाते समय ये गलती? जानें क्या होता है STD Health Updates

[ad_1]

Sexually Transmitted Diseases : कहीं आप भी तो अनसेफ फिजिकल रिलेशन नहीं बना रहे हैं. अगर हां तो इस दौरान की गई कुछ गलतियां आपको और पार्टनर को बीमार बना सकती है. फिजिकल रिलेशन में सावधानी न बरतने से सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) का खतरा काफी ज्यादा होता है. इन बीमारियों को आम भाषा में यौन रोग या गुप्त रोग कहते हैं. ये बीमारी बैक्टीरिया, वायरस या पैरासाइट्स के कारण होते हैं और अनसेफ फिजिकल रिलेशन से एक से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं. अगर समय पर इलाज न हो, तो ये गंभीर खतरे भी पैदा कर सकती हैं. आइए जानते हैं STD क्या है, कैसे होता है, लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचें…

#

STD यानी Sexually Transmitted Disease एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें इंफेक्शन यौन संपर्क के दौरान फैलता है. इसमें मुख्य रूप से वजाइनल, ओरल या एनल सेक्स शामिल है. कभी-कभी ये बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खून, स्पर्म या वजाइनल फ्लूइड के संपर्क में आने से भी फैल सकती है.

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज क्यों होता है

1. अनसेफ फिजिकल रिलेशन (Unprotected Sex) यानी बिना कंडोम या बिना किसी सेफ्टी के सेक्स करने पर इंफेक्शन की आशंका ज्यादा होती है.

2. एक से अधिक पार्टनर होना भी इसका रिस्क बढ़ाता है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.

3. इंजेक्टेबल ड्रग्स का इस्तेमाल जैसे संक्रमित सिरिंज शेयर करने से भी HIV और दूसरी बीमारियां फैल सकती हैं.

4. ब्लड ट्रांसफ्यूजन या ऑर्गन ट्रांसप्लांट यानी अगर खून या अंग संक्रमित है तो भी बीमारी फैला सकता है.

STD के लक्षण क्या होते हैं

प्राइवेट पार्ट से बदबूदार डिस्चार्ज 

प्राइवेट पार्ट में सूजन, जलन, दर्द, खुजली

प्राइवेट पार्ट के आसपास सूजन, गांठ या दाने निकलना

पेशाब करते समय जलन होना

पेशाब करते समय दर्द होना

अचानक से बुखार हो जाना

कमजोरी महसूस होना

सेक्स के दौरान दर्द होना

टेस्टिकल्स में सूजन या दर्द होना

एनस में खुजली, दर्द या ज्यादा डिस्चार्ज

STD से कैसे बचें

हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करें, सेफ फिजिकल रिलेशन बनाएं.

फेथफुल रिलेशनशिप यानी एक ही पार्टनर के साथ रिलेशन बनाएं.

अगर फिजिकल रिलेशन ज्यादा बनाते हैं तो समय-समय पर STD टेस्ट कराना जरूरी है.

शराब या नशे में सेक्स करने से बचें. इससे फैसले लेने की क्षमता कम हो जाती है और लापरवाही हो सकती है.

संक्रमित व्यक्ति से ब्लड या सिरिंज शेयर न करें. खासकर HIV जैसी गंभीर बीमारियों में

HPV और Hepatitis B के लिए वैक्सीनेशन कराएं.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
महंगी न पड़ जाए शारीरिक संबंध बनाते समय ये गलती? जानें क्या होता है STD

मनोज कुमार के अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचे सेलेब्स:  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लेकर पीएम मोदी ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी Latest Entertainment News

मनोज कुमार के अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचे सेलेब्स: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लेकर पीएम मोदी ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी Latest Entertainment News

Britain, France accuse Russia of delaying ceasefire talks; say Vladimir Putin ’owes’ U.S. an answer Today World News

Britain, France accuse Russia of delaying ceasefire talks; say Vladimir Putin ’owes’ U.S. an answer Today World News