{“_id”:”67bc4475b1eede044b0218ee”,”slug”:”gold-price-increased-by-40-in-14-months-demand-is-20-more-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महंगा हो रहा सोना: 14 माह में 40 फीसदी बढ़ा दाम, फिर भी 20 फीसदी ज्यादा है डिमांड; ये है कारण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सोने का भाव – फोटो : PTI
विस्तार
सोना दिन-प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है, लेकिन इसकी डिमांड भी कम नहीं हो रही है। पहले सोने की लोग शादी-ब्याह के लिए खरीदारी करते थे, अब निवेश के लिहाज से खरीदारी हो रही है।
Trending Videos
चंडीगढ़ सर्राफा से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि 14 महीने में सोने का भाव करीब 26 हजार रुपये प्रति तोला तक बढ़ा है। इस दौरान सोने की खरीदारी भी करीब 20 फीसदी तक बढ़ी है। सुंदर ज्वेलरी के एमडी महेन्द्र खुराना ने बताया कि लगातार बिक्री बढ़ी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में लोग पहले से ही खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय अच्छे आइटम भी आने लगे हैं।
300 दुकानों से 30 करोड़ का कारोबार
चंडीगढ़ में करीब 300 सोने और चांदी के शोरूम और दुकान हैं। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा समय करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार प्रतिदिन होता है। एक साल पहले तक यह कारोबार 24 से 25 करोड़ रुपये तक है। आने वाले दिनों में यह बिक्री और ज्यादा बढ़ेगी।
62 हजार से 88 हजार तक पहुंचा रेट
1 जनवरी 2024 को सोने का रेट करीब 62000 रुपये था। अब वह रेट 88700 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में देखा जाए तो 14 महीने के अंदर सोने के रेट में करीब 26 हजार तक बढ़ा है। उम्मीद है कि आने वाले छह महीने के अंदर सोने का रेट करीब एक लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।
कारोबारी दीपक मलिक का कहना है कि सोने का भाव शुरू से बढ़ता रहा है। हालांकि पहले ज्यादातर खरीदारी शादी- विवाह या अन्य प्रोग्राम के दौरान होती थी, लेकिन अब बदलाव आया है। लोगों ने निवेश के हिसाब से सोना खरीदना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से सोने की डिमांड काफी बढ़ी है।
सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी कम किया
सरकार ने 23 जुलाई 2024 में सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम कर दिया था। पहले जो कस्टम और अन्य मद में 15 फीसदी टैक्स लगता था उसको कम कर 6 फीसदी कर दिया गया। 9 फीसदी की कमी के कारण सोना सस्ता हुआ। इंडियन बुलियन एसोसिएशन के राहुल गुप्ता का कहना है कि अगर पुराने कस्टम के हिसाब से देखे तो मौजूदा समय सोने का रेट 96 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा रहता। मौजूदा समय यह रेट 88500 रुपये प्रति तोला है। उन्होंने बताया कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे वॉर के कारण भी सोने में निवेश बढ़ा है।
चांदी में भी प्रति किलो 30 हजार तक उछाल
चांदी के भाव की बात करे तो उसमें भी प्रति किलो करीब 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। 1 जनवरी 2024 को चांदी 70000 रुपये प्रति किलो था। अब अब करीब 99700 रुपए तक आ गया है। पिछले दिनों यह रेट एक लाख रुपये के पार पहुंच गया है।
[ad_2]
महंगा हो रहा सोना: 14 माह में 40 फीसदी बढ़ा दाम, फिर भी 20 फीसदी ज्यादा है डिमांड; ये है कारण