in

मस्क की स्पेसएक्स की वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर सेट हुई: कंपनी ने ऑफरिंग में शेयर प्राइस 421 डॉलर तय की, 2026 में IPO लाने का प्लान भी कंफर्म किया Business News & Hub

मस्क की स्पेसएक्स की वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर सेट हुई:  कंपनी ने ऑफरिंग में शेयर प्राइस 421 डॉलर तय की, 2026 में IPO लाने का प्लान भी कंफर्म किया Business News & Hub

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अपनी वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर तय की है। कंपनी के CFO ब्रेट जॉनसन ने शेयरहोल्डर्स को भेजे मेमो में यह जानकारी दी। लेटेस्ट सेकेंडरी ऑफरिंग में शेयर प्राइस 421 डॉलर प्रति शेयर रखा गया है।

इससे पहले जुलाई में वैल्यूएशन 400 बिलियन डॉलर थी, जब शेयर प्राइस 212 डॉलर था। साथ ही कंपनी ने 2026 में IPO लाने की प्लानिंग भी कन्फर्म की है। स्पेसएक्स स्टारलिंक के जरिए लो-अर्थ ऑर्बिट से इंटरनेट सर्विस दे रही है, जो हजारों सैटेलाइट्स से चलती है और लाखों कस्टमर्स को सर्विस देती है।

कंपनी की वैल्यूएशन कितनी बढ़ी, क्या हैं डिटेल्स

स्पेसएक्स की नई वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर यानी करीब 72.44 लाख करोड़ रुपए है। यह जुलाई के मुकाबले दोगुनी हो गई है। उस समय शेयर प्राइस 212 डॉलर था और वैल्यूएशन 400 बिलियन डॉलर (36.22 लाख करोड़ रुपए ) थी।

अब शेयर प्राइस 421 डॉलर पर सेट किया गया है। कंपनी की CFO ब्रेट जॉनसन ने शेयरहोल्डर्स को मेमो भेजकर यह बताया। यह सेकेंडरी शेयर सेल है, जिसमें एम्प्लॉई और मौजूदा इन्वेस्टर्स अपने शेयर बेच सकते हैं। स्पेसएक्स दुनिया की सबसे वैल्यूएबल प्राइवेट कंपनी बन गई है।

स्टारलिंक की वजह से मजबूत हुई स्पेसएक्स की पोजीशन

स्पेसएक्स की सफलता का बड़ा कारण स्टारलिंक है। यह हजारों सैटेलाइट्स से इंटरनेट सर्विस देती है। दुनिया के रिमोट एरिया में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचा रही है। अब तक लाखों कस्टमर्स इससे जुड़ चुके हैं।

स्टारलिंक अब कंपनी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा है। इसके अलावा स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च में लीडर है और स्टारशिप प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। ये सब मिलकर कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।

CFO ने शेयरहोल्डर्स को क्या बताया

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ब्रेट जॉनसन ने मेमो में लिखा कि नई सेकेंडरी ऑफरिंग में शेयर प्राइस 421 डॉलर रखा जा रहा है। इससे वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर हो जाएगी।

यह जानकारी शेयरहोल्डर्स को दी गई ताकि वे अपनी होल्डिंग्स के बारे में समझ सकें। मेमो में IPO की प्लानिंग का भी जिक्र है, लेकिन डिटेल्स अभी लिमिटेड हैं।

2026 में IPO लाने की प्लानिंग

स्पेसएक्स ने 2026 में IPO लाने का कन्फर्मेशन दिया है। पहले भी ऐसी खबरें आती रही हैं, लेकिन अब कंपनी ने इसे क्लियर किया। IPO से कंपनी को बड़ा फंड मिलेगा, जो स्टारशिप जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में लगेगा।

पहले इलॉन मस्क ने कहा था कि स्टारलिंक का रेवेन्यू स्टेबल होने पर IPO लाया जाएगा। अब स्टारलिंक ग्रोथ फेज में है, इसलिए IPO का रास्ता साफ हो रहा है।

पहले की वैल्यूएशन से कितना बदलाव

इस साल जुलाई में स्पेसएक्स की वैल्यूएशन 400 बिलियन डॉलर थी। उससे पहले भी कई सेकेंडरी सेल्स हुईं, जिनमें वैल्यूएशन बढ़ती गई। 2024 में यह 350 बिलियन के आसपास थी।

अब सिर्फ कुछ महीनों में दोगुनी होकर 800 बिलियन पर पहुंच गई। यह ग्रोथ स्टारलिंक के कस्टमर बेस और सैटेलाइट लॉन्च की सफलता से आई है। स्पेसएक्स प्राइवेट कंपनी है, इसलिए वैल्यूएशन टेंडर ऑफर्स से तय होती है।

कंपनी की आगे की प्लानिंग क्या है

IPO के बाद स्पेसएक्स पब्लिक कंपनी बनेगी। इससे ज्यादा इन्वेस्टर्स को मौका मिलेगा। कंपनी स्टारशिप को और तेजी से डेवलप करेगी, जो मंगल मिशन के लिए जरूरी है।

स्टारलिंक को ग्लोबल स्तर पर एक्सपैंड करेगी। डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस भी आने वाली है, जो मोबाइल पर सैटेलाइट इंटरनेट देगी। ये सब मिलकर कंपनी को और मजबूत बनाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें…

स्टारलिंक ने भारत में प्राइसिंग को वेबसाइट ग्लिच बताया: कहा- मंथली ₹8,600 और हार्डवेयर किट ₹34,000 डमी डेटा था, असली कीमतें जल्द जारी होंगी

मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने क्लेरिफिकेशन दिया है कि उसने भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक की प्राइसिंग का ऐलान अभी नहीं किया है। कंपनी ने बताया कि स्टारलिंक की इंडिया वेबसाइट पर जो गलत प्राइसिंग दिखाई दे रही थी, वो एक ग्लिच के कारण थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/elon-musks-spacex-sets-800-billion-valuation-confirms-2026-ipo-plans-136656526.html

North Korean leader Kim hails troops returning from Russia mission, State media says Today World News

North Korean leader Kim hails troops returning from Russia mission, State media says Today World News

मुख्यमंत्री का चन्नी को जवाब:  जिला परिषद बलाक समिति चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मान ने चरणजीत चन्नी के लिए पढ़े मुहावरे और कहा वह हार मान चुके हैं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मुख्यमंत्री का चन्नी को जवाब: जिला परिषद बलाक समिति चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मान ने चरणजीत चन्नी के लिए पढ़े मुहावरे और कहा वह हार मान चुके हैं – Chandigarh News Chandigarh News Updates