in

मस्क की कंपनी में निवेश करने वाली Alpha Wave Global, अब हल्दीराम में खरीद सकती है हिस्सेदारी! Business News & Hub

मस्क की कंपनी में निवेश करने वाली Alpha Wave Global, अब हल्दीराम में खरीद सकती है हिस्सेदारी! Business News & Hub

[ad_1]

Haldiram Deal: भारत के सबसे बड़े स्नैक ब्रांड हल्दीराम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क की स्पेसएक्स में निवेश करने वाली निवेशक कंपनी Alpha Wave Global अब हल्दीराम स्नैक्स फूड में 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है. इससे पहले, सिंगापुर की निवेश कंपनी Temasek ने हल्दीराम में 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.

#

5,160 करोड़ का होगा निवेश

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह डील होती है, तो Alpha Wave Global हल्दीराम में 5,160 करोड़ का निवेश करेगी. इस डील के बाद हल्दीराम के मालिक अग्रवाल परिवार की हिस्सेदारी 85 फीसदी रह जाएगी. हालांकि, इस बारे में अभी तक न तो हल्दीराम और न ही Alpha Wave Global ने आधिकारिक पुष्टि की है.

Alpha Wave पहले भी कर चुका है भारतीय कंपनियों में निवेश

Alpha Wave Global पहले Falcon Edge Capital के नाम से जानी जाती थी. यह कंपनी यूएई के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर शेख तहनून बिन जायेद से जुड़ी हुई है, जिनका बिजनेस साम्राज्य लाखों करोड़ों रुपये का है. Alpha Wave ने दुनिया की बड़ी कंपनियों जैसे SpaceX, Lyft और Klarna में भी निवेश किया है. भारत में भी कंपनी ने VLCC, Lenskart, Chaios और Dream11 जैसी कई स्टार्टअप्स में पैसा लगाया है. हालांकि, हल्दीराम में निवेश करने के बावजूद Alpha Wave को कंपनी के बोर्ड में जगह नहीं मिलेगी. दूसरी ओर, Temasek को कंपनी में एक बोर्ड सीट मिल सकती है.

भारत में स्नैक्स मार्केट का हाल

भारत का स्नैक्स मार्केट 2023 में 42,694 करोड़ का था और हल्दीराम इस सेक्टर का सबसे बड़ा ब्रांड है. कंपनी 500 से ज्यादा तरह के स्नैक्स, मिठाई, रेडी-टू-ईट फूड और ड्रिंक्स बेचती है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में हल्दीराम की कुल कमाई 12,800 करोड़ रही. इसमें से 2,580 करोड़ EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) और 1,400 करोड़ का नेट प्रॉफिट था.

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी डील में शामिल होगी यह डील?

सिंगापुर की Temasek पहले ही हल्दीराम में 86,000 करोड़ के वैल्यूएशन पर निवेश कर चुकी है. अब अगर Alpha Wave Global भी निवेश करता है, तो यह भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी डील्स में से एक बन सकती है. यूएई के शेख तहनून, जो First Abu Dhabi Bank के चेयरमैन भी हैं, का बिजनेस साम्राज्य 1.5 ट्रिलियन डॉलर का है. अगर यह डील फाइनल होती है, तो इससे हल्दीराम को इंटरनेशनल ग्रोथ के लिए नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं. अब सबकी नजर इस पर है कि कंपनी और निवेशक इस डील पर आधिकारिक मुहर कब लगाते हैं. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट प्लान फेल कर सकती है महंगाई, जानिए 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए कितने की करनी होगी SIP

[ad_2]
मस्क की कंपनी में निवेश करने वाली Alpha Wave Global, अब हल्दीराम में खरीद सकती है हिस्सेदारी!

#
12 terrorists killed in drone strikes by Pakistani forces, nine civilian deaths reported Today World News

12 terrorists killed in drone strikes by Pakistani forces, nine civilian deaths reported Today World News

Jio यूजर्स की हो गई मौज, 72 दिन वाले प्लान में अब 20GB डेटा मिलेगा एक्स्ट्रा – India TV Hindi Today Tech News

Jio यूजर्स की हो गई मौज, 72 दिन वाले प्लान में अब 20GB डेटा मिलेगा एक्स्ट्रा – India TV Hindi Today Tech News