in

मल्टीबैगर स्टॉक की चमक बरकरार, प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर Business News & Hub

मल्टीबैगर स्टॉक की चमक बरकरार, प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर Business News & Hub

Man Infraconstruction Ltd एक बार फिर चर्चा में है. इस स्मॉल-कैप रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों ने 24 जून 2025 को जबरदस्त प्रदर्शन किया, एक दिन में शेयर ने 6 फीसदी तक की छलांग लगाई. इसके पीछे की वजह ये है कि कंपनी की प्रमोटर मानसी पी. शाह ने अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा पॉजिटिव सिग्नल माना जा रहा है.

5 साल में 1100 फीसदी से ज़्यादा का रिटर्न

#

कंपनी का शेयर मंगलवार को 160.75 रुपये पर खुला और 171.67 रुपये तक पहुंच गया, यानी कुछ ही घंटों में 6 फीसदी से ज़्यादा की बढ़त. यह वही स्टॉक है जिसने पिछले 5 सालों में 1166 फीसदी से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. इसे सही मायनों में मल्टीबैगर स्टॉक कहा जा सकता है.

कौन है Man Infraconstruction और क्यों है ये खास?

मुंबई-बेस्ड Man Infraconstruction Ltd एक EPC (Engineering, Procurement, and Construction) और रियल एस्टेट डिवेलपमेंट कंपनी है. इसका पोर्टफोलियो बेहद डाइवर्सिफाइड है. रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंफ्रास्ट्रक्चर सभी सेगमेंट्स में कंपनी की मज़बूत मौजूदगी है.

प्रमोटर का भरोसा

BSE के डेटा के मुताबिक, प्रमोटर मानसी पी. शाह ने पहले से मौजूद 5.97 करोड़ शेयर (15.51 फीसदी) के अलावा अब और 67,000 शेयर (लगभग 1.07 करोड़ रुपये के) खरीदे हैं. इससे उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 15.53 फीसदी हो गई है. यह कदम साफ दिखाता है कि प्रमोटर को कंपनी के भविष्य पर पूरा भरोसा है.

कौन-कौन कर रहा है निवेश?

#

Quant Mutual Fund के पास Man Infraconstruction के 77.8 लाख शेयर हैं, यानी कंपनी में 2.07 फीसदी की हिस्सेदारी. इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की हिस्सेदारी 3.81 फीसदी है.

मुनाफा 50 फीसदी तक उछला

Q4 FY25 में कंपनी ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. नेट प्रॉफिट में 50 फीसदी की ग्रोथ, जो बढ़कर 97.15 करोड़ रुपये हुआ, पिछले साल के 64.65 करोड़ रुपये से. रेवेन्यू भी 21 फीसदी बढ़कर 294 करोड़ रुपये हो गया, जो कि दिसंबर 2024 तिमाही में 242 करोड़ था.

FY26 के लिए डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने FY26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित कर दिया है. प्रति शेयर 0.45 रुपये, यानी 22.5 फीसदी का रिटर्न 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर. डिविडेंड का फायदा 37.52 करोड़ शेयरधारकों को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: EPFO ने किया बड़ा ऐलान, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा PF एडवांस, जानिए क्या है प्रोसेस


Source: https://www.abplive.com/business/multibagger-stock-man-infraconstruction-promoter-increased-stake-share-rocketed-2968051

Operation Sindhu: 2576 Indian nationals have now been brought home from Iran, says MEA Today World News

Operation Sindhu: 2576 Indian nationals have now been brought home from Iran, says MEA Today World News

‘हार्दिक भाई के साथ फोटो…’ जैस्मिन वालिया की कातिलाना अदाएं देख बोले फैंस Latest Entertainment News

‘हार्दिक भाई के साथ फोटो…’ जैस्मिन वालिया की कातिलाना अदाएं देख बोले फैंस Latest Entertainment News