मलेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में, चीन की खिलाड़ी से हिसाब किया चुकता; प्रणय भी जीते


कुआलालंपुर. दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पी वी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई, सिंधु ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चीन की यि मान झांग को हराया. छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने निचली रैंकिंग वाली झांग को 21-16, 13-21, 22-20 से मात दी. विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधु ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से ऑल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.

पीवी सिंधु का सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टी से होगा, जिसने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यि झि वांग को 21-18, 22-20 से मात दी. मेंस सिंगल्स में किदाम्बी श्रीकांत को इंडोनेशिया के क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा ने 16-21, 21-16, 21-11 से हरा दिया.

वहीं, मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय का मुकाबला इंडोनेशिया की 57वीं रैंक क्रिस्टियन एडिनाता से होगा. इंडोनेशिया के शटलर ने किदांबी श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में 16-21, 21-16 और 21-11 से हराया था. प्रणय कभी भी एडिनाता के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेले हैं. पिछले साल ही इस इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने सीनियर वर्ग में खेलना शुरू किया है. प्रणय ने इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में जापान के केंटा निशिमोतो को 25-23, 18-21, 21-13 से हराया था.

Tags: Badminton, Pv sindhu

.


What do you think?

IPL Qualifier-2: जोरदार होगी जंग, बाउंड्री लगाने में MI तो विकेट लेने में GT के खिलाड़ी सूरमा

गो फर्स्ट इन्सॉल्वेंसी: एयरलाइन 28 मई तक उड़ान रद्द करती है, पूर्ण धनवापसी की पेशकश करने के लिए