in

‘मलाई का ऑफर कर रहे हैं तो दबा के खाओ, लेकिन डकार…’, चुनावी रैली में जमकर बरसे ओवैसी Politics & News

‘मलाई का ऑफर कर रहे हैं तो दबा के खाओ, लेकिन डकार…’, चुनावी रैली में जमकर बरसे ओवैसी Politics & News

[ad_1]

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जोरदार प्रचार में लगी हुई है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (2 फरवरी, 2025) को रैली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और भीरतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार निशाना साधा. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर ओवैसी ने कहा कि पांच साल पहले उन्होंने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए. ये सिर्फ वादे किए जाते हैं. 

ओखला में AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान के प्रचार के लिए आए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने ओखला में पीने के पानी देने का वादा किया था, लेकिन कोई इंतजाम नहीं हुआ. केजरीवाल ने 2020 के मेनिफेस्टो में कहा था कि लोगों को घर पर राशन लाकर दूंगा, गारंटी कार्ड दूंगा, लेकिन कुछ नहीं मिला. वादा किया गया था कि ओखला में पीने का पानी मिलेगा, लेकिन नहीं मिला. 

‘ओखला कचरे का माउंट एवरेस्ट है’

असदुद्दीन ओवैसी ने केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि ओखला में पिटीशन गैंग है. यहां पर जामिया में कई  बिल्डिंग और घरों को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया. वहीं कूड़े को लेकर ओवैसी ने कहा कि यहां कोई सफाई नहीं है, बल्कि मोदी और केजरीवाल ने दिल्ली का पूरा कचरा ओखला में लाकर कचरे का माउंट एवरेस्ट आपने बना दिया है. उन्होंने कहा कि ओखला में पानी नहीं मिलेगा तो केजरीवाल भी प्यासे रहेंगे और पीएम मोदी भी. ओखला में डीलर है, लीडर नहीं. यहां पर 10 साल से AAP का विधायक है, लेकिन एक से एक तकलीफ है. 

मोहन भागवत को लिखा था लव लेटर

दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि उसने राजधानी में बड़े बड़े स्कूल बना दिए… अरे तेरे वादों के सामने तो जन्नत शद्दाद भी कमजोर नजर आएगी. कुछ नहीं किया. दो बार केजरीवाल को वोट दिया, लेकिन ठेंगा मिला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लव लेटर लिखा था और उसमें लिखा था माय डियर… अब सब डियर मालूम हो गया. वह बोले, “अगर कोई मलाई का ऑफर कर रहा है, दबा के खाओ. डीलर अगर नहरी खिलाना चाहता तो बराबर खाओ, मगर डकार लेके बोलना, डीलर वोट तो पतंग पर पड़ने वाला है. डीलर 10 साल में बहुत डीलिंग कर लिए.

यह भी पढ़ें- मर्डर, आतंकियों से संबंध, दर्जनों केस, गैंगस्टर जोगिंदर की पूरी क्राइम कुंडली, जानें कैसे फिलीपींस से लाया गया भारत

[ad_2]
‘मलाई का ऑफर कर रहे हैं तो दबा के खाओ, लेकिन डकार…’, चुनावी रैली में जमकर बरसे ओवैसी

आयरलैंड में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; 2 भारतीय छात्रों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

आयरलैंड में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; 2 भारतीय छात्रों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

SA20- केप टाउन ने कैपिटल्स को 95 रन से हराया:  सेदिकुल्लाह-कॉनर के अर्धशतक, पीड्ट-केबर को 3-3 विकेट; टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही Today Sports News

SA20- केप टाउन ने कैपिटल्स को 95 रन से हराया: सेदिकुल्लाह-कॉनर के अर्धशतक, पीड्ट-केबर को 3-3 विकेट; टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही Today Sports News