in

मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च: लग्जरी सेडान की कीमत ₹1.30 करोड़, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे ADAS फीचर्स मिलेंगे Today Tech News

मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च:  लग्जरी सेडान की कीमत ₹1.30 करोड़, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे ADAS फीचर्स मिलेंगे Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान EQS 580 का सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन की केवल 50 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी।

इस कार को आप ऑनलाइन या नजदीकी मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस गाड़ी का बाहरी और अंदर का डिजाइन तो स्टैंडर्ड EQS 580 जैसा ही है, लेकिन इसमें पीछे की सीटों पर खास ध्यान दिया गया है।

इंटीरियर और डिजाइन

EQS सेलिब्रेशन एडिशन में रियर सीट कम्फर्ट पैकेज दिया गया है, जो पीछे बैठने वालों को और भी लग्जरी एक्सपीरियंस देता है। रियर सीट्स में मसाज फंक्शन, लंबर सपोर्ट और 38 डिग्री तक रिक्लाइन करने की सुविधा भी है।

साथ ही इसके पूरे केबिन में नप्पा लेदर यूज किया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है। मर्सिडीज-बेंज ने इसमें एक चौफर पैकेज भी शामिल किया है, जो आगे की सीटों को पीछे से इलेक्ट्रॉनिक रूप से झुकाने की अनुमति देता है।

पावर और परफॉर्मेंस

EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन में 107.8 kWh की लिथियम-आयन बैटरी है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती है। ये दोनों मोटर्स मिलकर 544hp की पावर और 858 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 210Km/hr है। ये 0 से 100Km/hr सिर्फ 4.3 सेकंड में पहुंच सकती है।

EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन की रेंज 800 किलोमीटर से ज्यादा है, जो इसे लंबी दूरी के लिए शानदार बनाती है। कंपनी का दावा है कि 200 kW फास्ट चार्जर से ये कार 10 से 80% तक सिर्फ 31 मिनट में चार्ज हो सकती है।

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी

सेफ्टी की बात करें तो इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर और मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग जैसे ADAS फीचर्स भी हैं। इतना ही नहीं इसमें MBUX हाइपरस्क्रीन और पैसेंजर्स के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी दी गई है, जो इसे हाई-टेक बनाते हैं।

नया शोरूम भी ओपन किया

मर्सिडीज-बेंज ने इस गाड़ी के लॉन्च के साथ ही चेन्नई में अपना नया लग्जरी शोरूम ‘एटेलियर एक्सपीरियंस’ भी ओपन किया है। कंपनी ने हाल ही में जम्मू, नई दिल्ली और मुंबई में भी नए शोरूम खोले हैं। मर्सिडीज का कहना है कि उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस साल मई तक कंपनी की BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल) की सेल्स 73% बढ़ी है।

मर्सिडीज-बेंज का ये सेलिब्रेशन एडिशन भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता और लग्जरी मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ को दर्शाता है। सिर्फ 50 यूनिट्स होने की वजह से ये गाड़ी उन लोगों के लिए है, जो कुछ अनोखा और लग्जरी चाहते हैं।

[ad_2]
मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च: लग्जरी सेडान की कीमत ₹1.30 करोड़, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे ADAS फीचर्स मिलेंगे

‘क्रिकेटरों को Gym नहीं जाना चाहिए’, आखिर योगराज सिंह ने बुमराह का नाम लेकर क्यों कही ये बात Today Sports News

‘क्रिकेटरों को Gym नहीं जाना चाहिए’, आखिर योगराज सिंह ने बुमराह का नाम लेकर क्यों कही ये बात Today Sports News

वो ‘क्रूर हीरोइन’… जो थी सोनम रघुवंशी की भी ‘गुरु’, दोस्त के किए थे 300 टुकड़े, लाश के सामने बनाए शारीरिक संबंध Latest Entertainment News

वो ‘क्रूर हीरोइन’… जो थी सोनम रघुवंशी की भी ‘गुरु’, दोस्त के किए थे 300 टुकड़े, लाश के सामने बनाए शारीरिक संबंध Latest Entertainment News