in

मर्सिडीज-AMG GT 63 और GT 63 प्रो भारत में लॉन्च: ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ 317kmph की टॉप स्पीड, शुरुआती कीमत ₹3 करोड़ Today Tech News

मर्सिडीज-AMG GT 63 और GT 63 प्रो भारत में लॉन्च:  ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ 317kmph की टॉप स्पीड, शुरुआती कीमत ₹3 करोड़ Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में दो नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार नई मर्सिडीज-AMG GT 63 और AMG GT प्रो लॉन्च की हैं। ये दोनों टू-डोर कूपे स्पोर्ट्स कारें हैं, जिन्हें 2020 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था। कंपनी ने 5 साल बाद इन्हें फिर से भारत में उतारा है।

GT 63 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपए और GT 63 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 3.65 करोड़ रुपए रखी गई है। ये गाड़ियां कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप जर्मनी से बिक्री के लिए भारत आएंगी।

3 करोड़ रुपए की प्राइस रेंज में इन गाड़ियों का मुकाबला लैम्बोर्गिनी टेमेरेरियो और पोर्श 911 टर्बो S जैसी कारों से होगा। इनका ओवरऑल डिजाइन तो पहले जैसा ही है, लेकिन इनमें फिर से रीट्यून इंजन और 4 सीटर लेआउट के साथ नया डिजाइन केबिन मिलता है।

कंपनी का कहना है कि ये उनकी अब तक की सबसे परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड AMG GT कारें हैं। इन्हें रेसिंग ट्रैक और रोड दोनों पर परफॉर्म करने के लिए बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि कार 317kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मर्सिडीज-AMG GT 63 और GT 63 प्रो भारत में लॉन्च: ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ 317kmph की टॉप स्पीड, शुरुआती कीमत ₹3 करोड़

यूक्रेन ने रूस के क्रीमिया एयरबेस पर ड्रोन हमला किया:  3 हेलिकॉप्टर तबाह, एयर सेफ्टी सिस्टम को भी निशाना बनाया Today World News

यूक्रेन ने रूस के क्रीमिया एयरबेस पर ड्रोन हमला किया: 3 हेलिकॉप्टर तबाह, एयर सेफ्टी सिस्टम को भी निशाना बनाया Today World News

प्रसिद्ध ने लीड्स टेस्ट में खराब गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली:  कहा- मैंने ज्यादा शॉर्ट बॉल डाली; पहले मैच में 212 रन खर्च किए थे Today Sports News

प्रसिद्ध ने लीड्स टेस्ट में खराब गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली: कहा- मैंने ज्यादा शॉर्ट बॉल डाली; पहले मैच में 212 रन खर्च किए थे Today Sports News