in

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस लॉन्च, कीमत ₹78.5 लाख: लग्जरी सेडान में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS, ऑडी A6 से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

जर्मन की लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में नई ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड लग्जरी सेडान में कई डिजाइन बदलाव और तकनीकी सुधार किए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

कार को तीन वैरिएंट- ई200, ई220d और ई450 4मैटिक के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपए रखी है। ई200 वैरिएंट की डिलीवरी जल्द शुरू होगी, जबकि अन्य वैरिएंट्स की डिलीवरी इस साल के आखिर तक मिलेगी। 2024 मर्सिडीज-बेंज ई क्लास लॉन्ग-व्हीलबेस का मुकाबला ऑडी A6 और BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस से है।

इसका प्रोडक्शन कंपनी की पुणे मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा। खास बात ये है कि भारत ग्लोबल लेबल पर एकमात्र ऐसा मार्केट है, जहां LWB ई-क्लास का राइट हैंड ड्राइव (RHD) वर्जन बनाया जाता है।

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास LWB : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट एक्स-शोरूम प्राइस
ई 200 ₹78.50 लाख
ई 220डी ₹81.50 लाख
ई 450 ₹92.50 लाख

एक्सटीरियर डिजाइन : न्यू डिजाइन स्टार पैटर्न ग्रिल और पतले LED हेडलाइट्स 2024 ई-क्लास के डायमेंशन और स्टाइलिंग में मामूली बदलाव किए गए हैं। सेडान की लंबाई को बढ़ाकर 5092mm कर दिया गया है। केबिन स्पेस को बढ़ाने के लिए व्हीलबेस में 15mm की वृद्धि की गई है और ऊंचाई को 2mm कम किया गया है, जिससे यह ज्यादा अट्रेक्टिव दिखती है।

फ्रंट में मौजूदा मॉडल से बड़ी और नई डिजाइन की गई स्टार-पैटर्न ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर पतले LED हेडलाइट्स मिलते हैं। ग्रिल के चारों ओर क्रोम हाइलाइट्स, नए ट्रिस्टार एलिमेंट्स और बीच में मर्सिडीज लोगो दिया गया है। इसमें बंपर के नीचे वाले पोर्शन पर एक क्रोम स्किड प्लेट भी दी गई है।

साइड में मर्सिडीज ने फ्लश टाइप डोर हैंडल दिए हैं। एक और खास फीचर मेबैक से इन्सपायर्ड रियर क्वार्टर ग्लास है। इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील भी फिर से डिजाइन किए गए हैं। यह मॉडल अब एक नए नॉटिक ब्लू कलर के साथ अवेलेबल है। इसके अलावा ओब्सीडियन ब्लैक, हाई टेक सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे और पोलर व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं।

इंटीरियर : ट्रिपल स्क्रीन सेटअप के साथ एडजस्टेबल रियर सीट्स 2024 ई-क्लास के केबिन में ब्राउन, बैज और ब्लैक थीम का विकल्प रखा गया है। केबिन में सबसे बड़े बदलाव की बात करे तो यहां एकदम नई MBUX सुपर स्क्रीन दी गई है। यह वाइड-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डैशबोर्ड पर फैला हुआ है, जिसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और फ्रंट पैसेंजर के लिए 12.3 इंच की स्क्रीन शामिल है।

इस लग्जरी सेडान कार में पीछे की तरफ एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ तीन सीटें दी गई है। इन सीटों को 36 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है और अंडर-थाई सपोर्ट को 40mm तक बढ़ाया जा सकता है। पीछे वाली मिडिल सीट को फोल्ड करके सेंटर आर्मरेस्ट बनाया जा सकता है, जिसमें वायरलेस फोन चार्जर और स्टोरेज स्पेस भी है।

नई ई क्लास में पीछे वाले डोर में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सनब्लाइंड्स दिए गए हैं। पीछे वाले डोर में पावर-क्लोजिंग फंक्शन भी मिलता है। इसकी आगे वाली पैसेंजर सीट में इलेक्ट्रिक स्लाइड फंक्शन दिया गया है जिससे एक बटन दबाकर पीछे वाले पैसेंजर के लिए लेगरूम स्पेस बढ़ाया जा सकता है।

मर्सिडीज-बेंज ने एक आगे और पीछे वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिए हैं। इसके अलावा कार में डिजिटल वेंट कंट्रोल के साथ 4-जोन ऑटो एसी, 17-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट सीटों के लिए मेमोरी फंक्शन शामिल है।

परफॉर्मेंस : माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ तीन इंजन ऑप्शन नई ई-क्लास में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हो जो 204hp की पावर 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 197hp की पावर और 440Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, तीसरा ऑप्शन 3.0-लीटर के छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का है, जो 380hp की पावर और 550Nm का टॉर्क जनरेट करता है। तीनों इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके अलावा एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है जो तीनों इंजन की परफॉर्मेंस को 23hp और 205 Nm तक बढ़ाता है।

सेफ्टी फीचर्स : 8 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा पैसेंजर की सुरक्षा के लिए लग्जरी सेडान में 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, EBD के साथ ABS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडोप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस लॉन्च, कीमत ₹78.5 लाख: लग्जरी सेडान में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS, ऑडी A6 से मुकाबला

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन:  मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे, 2 दिन पहले पोस्ट किया था- ठीक हूं, चिंता की बात नहीं Today Tech News

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन: मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे, 2 दिन पहले पोस्ट किया था- ठीक हूं, चिंता की बात नहीं Today Tech News

Sweet and sour: On the laddu ‘adulteration’ case   Politics & News

Sweet and sour: On the laddu ‘adulteration’ case   Politics & News