in

'मर्द औरत के कपड़े पहनकर…' मुकेश के बयान पर कपिल शर्मा की 'दादी' का पलटवार Latest Entertainment News

'मर्द औरत के कपड़े पहनकर…' मुकेश के बयान पर कपिल शर्मा की 'दादी' का पलटवार Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. टीवी के ‘शक्तिमान’ यानी मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दों पर अपनी राय रखने से परहेज नहीं करते. अपने यूट्यूब चैनल पर वह अक्सर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन ‘दादी’ यानी अली असगर से बातचीत की. अली असगर ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में साल 2013 से 2016 तक यानी तीन सालों तक ‘दादी’ का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने साल 2016 से 2017 तक कपिल के शो में ‘नानी’ का किरदार भी निभाया. उनके द्वारा निभाए गए महिला किरदारों को मुकेश खन्ना ने फूहड़ करार दिया तो अली असगर ने इसको लेकर रिएक्ट किया.

मुकेश खन्ना ने अपने मेहमान अली असगर से पूछा कि क्या ऐसे किरदार करना उनको अश्लील नहीं लगता? अली ने इसको लेकर जवाब दिया है. उन्होंने ऐसे किरदारों को सपोर्ट करते हुए बड़ी आसानी से अपनी बात को रखा.

दरअसल, अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर खन्ना ने लिखा, ‘मुझे पसंद नहीं मर्द औरतों के कपड़े पहन कर नाचे या नौटंकी करे. पर एक शो है जिसका नाम नहीं लूंगा… उसमें कॉमेडी के नाम पर यहीं धड़ल्ले से होता है.’ अली के साथ अपनी बातचीत का वीडियो साझा करते हुए खन्ना ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने कपिल के शो में एक महिला की भूमिका निभाने का बचाव किया था.

Ali Asgar, Mukesh Khanna, Ali Asgar reacts on Mukesh Khanna fuhad comment, Kapil sharma on screen dadi Ali Asgar, The Kapil Sharma Show, Sunil Grover, Mukesh Khanna, मुकेश खन्ना, कपिल शर्मा, अली असगर

मुकेश खन्ना का पोस्ट.

मुकेश खन्ना के सवाल का जवाब देते हुए अली ने कहा, ‘यह आपकी निजी राय है. इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता. लोग हमेशा पूछते हैं कि वे एक लड़के को लड़की क्यों बनाते हैं? मेरी समझ से इसका कारण यह है कि किसी की दादी मेरे जैसी नहीं होंगी. वह उतनी एनर्जेटिक नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा शूटिंग की टाइमिंग भी काफी अजीब होते थे. हम देर रात तक शूट करते थे. अब अगर आप किसी सीनियर एक्ट्रेस को दादी बनाओगे तो उनके लिए इतनी देर तक काम करने में मुश्किल होता’.

अली का जवाब सुन मुकेश ने फिर अली को टोका और कहा, ‘यह तो सही वजह नहीं है. क्या हिरोइन रात-रात भर काम नहीं करती हैं?’ इस पर अली ने कहा, ‘मेरी दूसरी वजह यह है कि जब हम आदमी को औरत बनाते हैं तो ये फिर ओरिजनल करेक्टर नहीं हुआ. हम फिर काफी क्रिएटिव लाइबर्टी ले सकते थे और काफी मस्ती कर सकते थे. अब क्योंकि किरदार ओरिजनल नहीं है तो किसी बात का बुरा नहीं लगता’. उन्होंने बातचीत में कपिल शर्मा के शो की तारीफ भी की.

Tags: Entertainment news., Mukesh khanna

[ad_2]
'मर्द औरत के कपड़े पहनकर…' मुकेश के बयान पर कपिल शर्मा की 'दादी' का पलटवार

हिना खान ने दिलाया यकीन, बोलीं- 'मुश्किलें आती रहेंगी लेकिन…' Latest Entertainment News

हिना खान ने दिलाया यकीन, बोलीं- 'मुश्किलें आती रहेंगी लेकिन…' Latest Entertainment News

वीवो V40 और वीवो V40-प्रो स्मार्टफोन कल लॉन्च होंगे:इनमें 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस 28,000 Today Tech News

वीवो V40 और वीवो V40-प्रो स्मार्टफोन कल लॉन्च होंगे:इनमें 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस 28,000 Today Tech News