in

मरणव्रत पर चल रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक: यूपी की खाप पंचायतें भी महापंचायत में होंगी शामिल, AAP प्रधान जाएंगे खनौरी – Punjab News Chandigarh News Updates

मरणव्रत पर चल रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक:  यूपी की खाप पंचायतें भी महापंचायत में होंगी शामिल, AAP प्रधान जाएंगे खनौरी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 30वें दिन में दाखिल।

फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का चल रहा मरणव्रत आज बुधवार को 30वें दिन में दाखिल हो गया है। उनकी हालत काफी नाजुक है। वजन बहुत ज्यादा गिर गया है। वहीं, उनकी तरफ से एक और

.

यूपी की खाप भी आई समर्थन में

दूसरी तरफ किसान नेताओं ने दावा किया है कि किसान आंदोलन 2 के पक्ष में उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी उतर आई है। 29 दिसंबर को बास हिसार हरियाणा में होने वाली खापों की महापंचायत का वह भी हिस्सा बनेंगी । इससे पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर संघर्ष का ऐलान किया था।

यूपी की खाप पंचायतें भी हरियाणा की महापंचायत में शामिल होंगी।

पंजाब बंद को लेकर कल मीटिंग

दूसरी तरफ कल खनौरी बॉर्डर पर पंजाब बंद को लेकर एक अहम मीटिंग होने जा रही है। इसमें व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, धार्मिक व सामाजिक जत्थेबंदियों के नेता शामिल होंगे। इस दौरान पंजाब बंद को लेकर सारी रणनीति तैयार की जाएगी। हालांकि इससे पहले किसान नेता सभी जिलों में मीटिंग कर रहे हैं। पंजाब बंद सुबह सात से चार बजे तक रखा जाएगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मुलाजिमों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया है।

एसकेएम अभी संघर्ष में शामिल नहीं होगा

भले ही डल्लेवाल के मरणव्रत को तीन दिन पूरे होने वाले है। लेकिन अब तक संयुक्त किसान मोर्चा इस संघर्ष के समर्थन में शामिल नहीं हुआ है। अभी तक मीटिंगों का दौर चल रहा है। 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में इस मामले को लेकर मीटिंग हुई। इसमें तय हुआ है कि इस मामले को लेकर जनवरी के पहले हफ्ते में किसान राष्ट्रपति या कृषि मंत्री से मुलाकात करेंगे। दूसरी तरफ पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला गया था। डल्लेवाल की सेहत को लेकर अब दो जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

[ad_2]
मरणव्रत पर चल रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक: यूपी की खाप पंचायतें भी महापंचायत में होंगी शामिल, AAP प्रधान जाएंगे खनौरी – Punjab News

Sirsa News: केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ बसपा ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

Sirsa News: केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ बसपा ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

हवाई जहाज में साथ ले गए ये 6 Gadgets तो होगी भारी मुसीबत, खानी पड़ सकती है जेल की हवा! Today Tech News

हवाई जहाज में साथ ले गए ये 6 Gadgets तो होगी भारी मुसीबत, खानी पड़ सकती है जेल की हवा! Today Tech News