in

‘मम्मी…मैंने कुछ गलत नहीं किया है…मेरे सामने सुनील सर…’, 14 साल के छात्र ने टीचर की प्रताड़ना से दी जान Haryana News & Updates

‘मम्मी…मैंने कुछ गलत नहीं किया है…मेरे सामने सुनील सर…’, 14 साल के छात्र ने टीचर की प्रताड़ना से दी जान Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में 14 साल का छात्र अस्मित ने अपनी जान दे दी. टीचर पर छात्र को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं औऱ आरोपी परिवार सहित फरार है.

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में 14 साल का छात्र अस्मित 6 दिन पहले ही अपने परिजनों के साथ नंद कॉलोनी में किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था.

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र ने अपनी जान दे दी. आरोप है कि बच्चे को शिक्षक ने धमकाया तो उसने भी अपनी इललीला खत्म कर दी. घटना के बाद परिजनों ने कुरुक्षेत्र में जाम लगाकर विरोध जताया. हालांकि, बाद में परिजनों को किसी तरह मनाया और जाम खुलवाया.

जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के पिहोवा में 14 साल का छात्र अस्मित 6 दिन पहले ही अपने परिजनों के साथ नंद कॉलोनी में  किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था. उनके घर के सामने ही अस्मित के स्कूल शिक्षक सुनील शर्मा का घर है.

छात्र के पिता के संजीव कुमार के मुताबिक, अस्मित 10वीं क्लास में पढ़ता था और 21 अप्रैल की रात करीब 9 बजे पड़ोसी शिक्षक सुनील शर्मा ने उनके बेटे को अपने घर बुलाकर बुरी तरह से धमकाया था. साथ ही अस्मित की मां को भी काफी भला-बुरा कहा. उसके बाद से बेटा काफी परेशान चल रहा था और उसे अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने शव का एलएनजेपी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया था. हालांकि छात्र के परिजन शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े रहे और पिहोवा में डेढ़ घंटे तक सड़क भी जाम की, लेकिन पुलिस के आश्वासन पर उन्होंने जाम खोल दिया.

पिता के संजीव कुमार ने बताया कि सुबह उसका बेटा स्कूल नहीं गया, क्योंकि आरोपी सुनील शर्मा उसके बेटे के स्कूल में ही शिक्षक हैं. बेटा डर रहा था कि शिक्षक उसे स्कूल में टॉर्चर करेगा. सुबह वह अपनी ड्यूटी पर चला गया, जबकि उसकी पत्नी घर पर थी. दोपहर करीब 12 बजे उसकी पत्नी ने उसे फोन कर बुलाया था. उसके बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर कमरे में आया। यहां उसके बेटे का शव पंखे से फंदे से लटका हुआ था और नोट भी मिला.

छात्र ने घर पर नोट भी छोड़ा

मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें छात्र अस्मित ने  लिखा कि “मम्मी, मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मेरे सामने सुनील सर ने आपको काफी कुछ कहा, वो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ. मेरी कोई गलती भी नहीं थी.” पुलिस नोट की जांच कर रही है. इकलौते बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।थाना सिटी पिहोवा के एसएचओ जानपाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी सुनील शर्मा और उसकी पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 107 के तहत FIR दर्ज की गई है. घटना के बाद से आरोपी अपने परिवार समेत घर को ताला लगाकर फरार चल रहा.

homeharyana

#

‘मम्मी…मैंने कुछ गलत नहीं किया…’, 14 साल के छात्र ने दी जान

[ad_2]

#
महिला ने अपने दोस्तों के लिए जमकर किया हंगामा, मचाया उत्पात; रोक दी हाई-स्पीड ट्रेन – India TV Hindi Today World News

महिला ने अपने दोस्तों के लिए जमकर किया हंगामा, मचाया उत्पात; रोक दी हाई-स्पीड ट्रेन – India TV Hindi Today World News

Hong Kong allows outspoken Cardinal Joseph Zen to attend Pope’s funeral Today World News

Hong Kong allows outspoken Cardinal Joseph Zen to attend Pope’s funeral Today World News