in

ममता में लिपटी मेट क्वीन कियारा, ड्रेस देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं रकुल प्रीत सिंह Latest Entertainment News

ममता में लिपटी मेट क्वीन कियारा, ड्रेस देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं रकुल प्रीत सिंह Latest Entertainment News

[ad_1]

Kiara Advani Met Gala 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बेबी बंप के साथ मेट गाला में एंट्री की. उन्होंने अपने लुक से खूब लाइमलाइट लूटी. जिसने भी उन्हें देखा, बस देखता ही रह गया. कियारा ने अपने इस लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं, जिस पर फैंस के साथ-साथ कई हस्तियां भी कमेंट कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने उन्हें ‘सुंदर मम्मा’ का टैग दिया.

कियारा आडवाणी ने शेयर की खूबसूरत फोटो

कियारा जल्द मां बनने वाली हैं. वह अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं और इसी खास पलों की भावनाओं को उन्होंने मेट गाला में अपनी ड्रेस के जरिए दिखाने की कोशिश की. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में कियारा ब्लैक कलर के ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं.

इस ड्रेस में एक खूबसूरत भावना छिपी हुई है. गाउन में गोल्डन ब्रेस्टप्लेट है, जिसे चेन के साथ नीचे बने एक दिल से जोड़ा गया है. यह चेन गर्भनाल को दर्शाती है, जो एक बच्चे को उसकी मां से जोड़ती है. इस ड्रेस को गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था.


पोस्ट पर कियारा ने दिया प्यारा सा कैप्शन

इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा- ‘मई में मां का पहला सोमवार.’ उनकी इस पोस्ट पर ‘बेगम जान’ की एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी ने कमेंट में लिखा- ‘गॉर्जियस.’ वहीं रकुल प्रीत सिंह ने लिखा- ‘सुंदर मम्मा.’ इनके अलावा एक और यूजर्स ने लिखा- ‘क्वीन.’

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ ने 2023 में की थी शादी

बता दें कि कियारा आडवाणी ने करीब तीन साल तक सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने के बाद साल 2023 में राजस्थान में धूमधाम से शादी की थी. यह कपल अब जल्दी ही बच्चे का स्वागत करने वाला है. कियारा ने 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी.

पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी प्रेगनेंसी की खुशखबरी

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कियारा-सिद्धार्थ अपने हाथ में वाइट कलर के बेबी के मौजे पकड़े हुए थे. उन्होंने कैप्शन में बेबी इमोजी के साथ लिखा- ”हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार… जल्द आ रहा है.” इसके साथ उन्होंने इविल आई, हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की.


कई बड़े सितारों ने जमकर दी थी बधाईयां

उनके पोस्ट पर फिल्म सेलेब्स ने भी जमकर बधाई दी. करीना कपूर ने कमेंट में लिखा- ‘जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल आने वाला है. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.’ वहीं एक्टर ईशान खट्टर, फिल्ममेकर एकता कपूर, मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, सोनू सूद, आथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने भी बधाई दी थी.

ये भी पढ़े: भक्ति में लीन दिव्यांका त्रिपाठी ने की सत्यनारायण की पूजा, दोस्त, परिवार और फैंस के लिए मांगी दुआ



[ad_2]
ममता में लिपटी मेट क्वीन कियारा, ड्रेस देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं रकुल प्रीत सिंह

चंडीगढ़ में कल होगी मॉक ड्रिल:  प्रशासन ने की युद्ध जैसी तैयारी; हमले को लेकर जनता को करेंगे जागरूक – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में कल होगी मॉक ड्रिल: प्रशासन ने की युद्ध जैसी तैयारी; हमले को लेकर जनता को करेंगे जागरूक – Chandigarh News Chandigarh News Updates

क्या डाइटिंग का विरोध करता है इंटरनेशनल नो डाइट डे, क्या है इसे मनाने का मकसद? Health Updates

क्या डाइटिंग का विरोध करता है इंटरनेशनल नो डाइट डे, क्या है इसे मनाने का मकसद? Health Updates