in

ममता कुलकर्णी का दावा- “तीन महीने तक ध्यान किया, 15वें दिन मां भगवती प्रकट हुईं’ – India TV Hindi Politics & News

ममता कुलकर्णी का दावा- “तीन महीने तक ध्यान किया, 15वें दिन मां भगवती प्रकट हुईं’ – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ शो में ममता कुलकर्णी

नई दिल्लीः अभिनेत्री से संन्यासिन बनी ममता कुलकर्णी ने ‘आप की अदालत’ शो में खुलकर कई सवालों का जवाब दिया। ‘आप की अदालत’ शो में ममता कुलकर्णी भगवा वस्त्र पहनकर पहुंचीं। ममता कटघरे के अंदर कुर्सी पर पालथी मारकर बैठीं और सवालों के जवाब दिए। कई मौकों पर उन्होंने ऋग्वेद और अन्य शास्त्रों के संस्कृत श्लोक भी पढ़े।

ममता कुलकर्णी का दावा- मां भगवती ने मुझे दर्शन दिया

ममता कुलकर्णी ने ‘आप की अदालत’ शो में दावा किया कि “मैंने लगातार तीन महीने तक ध्यान किया। लगातार पांच दिनों तक मैंने पानी भी नहीं पिया। 15वें दिन मां भगवती मेरे सामने प्रकट हुईं। ममता ने कहा कि मैंने 23 सालों तक तपस्या की है। मैं मां महाकाली की तपस्या की। 

ममता कुलकर्णी ने कहा कि मैंने मांग आदिशक्ति को साक्षात दर्शन देने के लिए विवश किया। मैंने कहा कि मां जब तक तू दर्शन नहीं दोगी तब तक मैं भोजन नहीं करूंगी। ममता ने भगवान हनुमान का भी दर्शन करने का दावा किया। 

योग गुरु स्वामी रामदेव पर दिया ये जवाब

योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा यह कहे जाने पर कि कोई भी व्यक्ति पैसे देकर महामंडलेश्वर बन सकता है। इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा: “मैं यह रामदेव बाबा पर छोड़ती हूं। मैं और क्या कह सकती हूं?” 

10 करोड़ देने के आरोपों का दिया ये जवाब

ममता कुलकर्णी ने इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी थी। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपये तो छोड़िए, मेरे पास 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं। मेरे बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं। जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया तब मुझे अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए किसी से 2 लाख रुपये उधार लेने पड़े। 

पूर्व फिल्म स्टार ने कहा कि मेरे तीन अपार्टमेंट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, उनमें दीमक लग गए, क्योंकि पिछले 23 सालों से उन्हें खोला ही नहीं गया है। जिस वित्तीय संकट से मैं गुजर रही हूं उसे शब्दों में नहीं बयां कर सकती। 

 

Latest India News



[ad_2]
ममता कुलकर्णी का दावा- “तीन महीने तक ध्यान किया, 15वें दिन मां भगवती प्रकट हुईं’ – India TV Hindi

Aap Ki Adalat: ‘जितनी धीरेंद्र शास्त्री की उम्र, उतनी मैंने तपस्या की: ममता कुलकर्णी – India TV Hindi Politics & News

Aap Ki Adalat: ‘जितनी धीरेंद्र शास्त्री की उम्र, उतनी मैंने तपस्या की: ममता कुलकर्णी – India TV Hindi Politics & News

ऐसे कपड़े पहने तो बसंत पंचमी पर खिली-खिली दिखेंगी आप, बस करना होगा यह काम Health Updates

ऐसे कपड़े पहने तो बसंत पंचमी पर खिली-खिली दिखेंगी आप, बस करना होगा यह काम Health Updates