[ad_1]
फैमिली मैन 3 का प्रीमियर हो चुका है। इस बार सीरीज में दो नए विलेन की एंट्री हुई है। निम्रत कौर, जो सीरीज में मीरा का किरदार निभा रही हैं और जयदीप अहलावत, जो रुक्मा बनकर श्रीकांत तिवारी से भिड़ते नजर आएंगे। सीरीज की स्टारकास्ट ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।
आपने हमेशा पॉजिटिव किरदार निभाए हैं। इस बार आपको बॉस वाला किरदार मिला है। इस बारे में कुछ कहना चाहेंगी?
निम्रत- देखिए, जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के सामने खड़े होते हैं जो पहले से ही काफी स्मार्ट है और आपको उसे हराना है, तो आपको उससे भी ज्यादा चालाक होना पड़ेगा। राज और डीके ने जो यह किरदार लिखा है मीरा और रुक्मा वह एक तरह से मास्टरमाइंड पर आधारित है और देखना है कि कैसे वह श्रीकांत को टक्कर देती हैं। इसके बाद धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है। इस किरदार में कई रोमांचक पहलू हैं, जो आगे देखने को मिलेंगे। मुझे इस किरदार को निभाते हुए बहुत मजा आया, क्योंकि बार-बार आपको ऐसे चुनौतीपूर्ण किरदार करने का मौका नहीं मिलता।

इससे पहले दो सीजन आ चुके हैं और दर्शकों ने किरदारों को पसंद किया। नए सीजन में आने के नाते क्या आपको अपनी जगह बनाने का कोई दबाव महसूस हुआ?
निम्रत- काम करने का अनुभव बहुत मजेदार रहा। लेकिन कभी यह प्रेशर नहीं था कि मैं उम्दा कलाकारों के साथ काम कर रही हूं। हां, जब आप मनोज सर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करते हैं, तो यह आपके लिए खुद में गर्व की बात होती है। किसी काम को करने से पहले मैं बस इतना सोचती हूं कि मैं अपने किरदार को और भी बेहतर बनाऊं, ताकि ऑडियंस उसे पसंद करे और उससे रिलेट कर पाए। बस एक वही घबराहट होती है।
दर्शक हमेशा यह जानना चाहते हैं कि सुचि के दिमाग में क्या चल रहा है और वह क्या करना चाहती है। क्या इस सीजन में इसका जवाब मिलेगा?
प्रियामणि- वैसे तो इसका सही उत्तर तो सीजन देखने पर ही पता चलेगा। सूची एक तरफ अपने परिवार को संभाल रही है और दूसरी तरफ श्रीकांत के झूठ को भी मैनेज कर रही है। पहले दो सीजन में वह पूरी कोशिश कर रही थी कि अपना और श्रीकांत का रिश्ता बचाया जाए। इस नए सीजन में इनके बीच और भी ज्यादा समस्याएं आ रही हैं। इस बार परिवार को भी खतरा है। देखना होगा कि श्रीकांत परिवार को बचा पाते हैं या नहीं।
श्रीकांत को हमेशा जेके बचाते रहते हैं। इस बार तो समस्या और ज्यादा है। इस बार वे कैसे बचाएंगे?
शारिब- देखिए, जेके जो कर सकता है वह तो करेगा ही। लेकिन मेरा बताना उतना मजेदार नहीं होगा जितना आपको यह सीजन देखकर पता चलेगा।
आपकी वेब सीरीज के कई मीम्स बनते हैं। आपको इनमें से कौन सा सबसे पसंद है?
शारिब- मुझे अपनी मीम्स बहुत पसंद हैं और मैं इन्हें देखकर काफी एंजॉय करता हूं। मैं सोचता हूं कि अगर मेरे काम के मीम्स बन रहे हैं, तो समझ लो मैं सही कर रहा हूं।

मनोज बाजपेयी के साथ काम करते समय कितनी सतर्कता (विजिलेंस) बरतनी पड़ती है? क्योंकि वह अक्सर स्क्रिप्ट में बदलाव भी कर देते हैं।
प्रियामणि- जब भी आप मनोज सर के साथ काम कर रहे होते हैं, तो सबसे जरूरी है कि आप पूरी तरह सतर्क रहें। वैसे तो हम लोग रिहर्सल करते हैं, लेकिन जब टेक आता है, तो डर तो लगता ही है। बड़ी बात यह है कि राज और डीके सर आमतौर पर कट नहीं बोलते। लेकिन अब धीरे-धीरे सब समझ में आने लगा है।मनोज- राज और डीके बहुत ही धैर्यवान हैं। पहले सीजन में भी ठीक थे, लेकिन इस बार के सीजन में डीके थोड़े ज्यादा विजिलेंट रहे। अगर मैं स्क्रिप्ट में कुछ अलग करता हूं, तो डीके कहते हैं, अभी एक और स्क्रिप्ट बन जाएगी। हालांकि, मैं ज्यादा बदलाव नहीं करता।
आपका किरदार बहुत बॉस जैसा है। सेट पर इसका माहौल कैसा रहता था?
नम्रत- मेरे सीन्स के दौरान हंसी-मजाक का समय बहुत कम था।
मनोज- ये लोग थोड़े बोरिंग थे।
डीके- मनोज हमेशा यही शिकायत करता था कि ये लोग सब लंदन जा रहे हैं, हमें क्यों नहीं ले जा रहे? इस बार हमने इन्हें नागालैंड ले जाकर शूट किया।
[ad_2]
‘मनोज बाजपेयी के साथ काम करते समय सतर्कता जरूरी’: फैमिली मैन 3 की स्टारकास्ट ने कहा- उनके साथ काम करना गर्व की बात