[ad_1]
मनोज तिवारी-रवि किशन
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, राजनेता और संगीत निर्देशक मनोज तिवारी किसी पहचान के महतोज नहीं है। इसके पीछे उनका कड़ा संघर्ष है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं जो आज भी लोगों के पसंदीदा है। उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। मनोज तिवारी ने अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए वे कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वो पहले बनारस के गंगा घाट पर गाना गाया करते थे। उनकी किस्मत में थोड़ा बदलाव तब आया था जब उन्हें गंगा आरती के लिए पहली बार उन्हें बुलाया गया था, लेकिन असल में स्टार वो तब बने जब उनका एलबम ‘बगलवाली’ आया था। ये गाना उस समय काफी हिट हुआ था और इसे वह स्टार बन गए।

मनोज तिवारी ने की रवि किशन की तारीफ
मनोज तिवारी ने साल 2004 में ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था। सुपरस्टार की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई। इसी बीच भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी ने अपने दोस्त और एक्टर-नेता रवि किशन के स्ट्रगल के बारे में भी बात की है और साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी की। अभिषेक व्यास को दिए इंटरव्यू में, मनोज तिवारी ने कहा कि माता रानी मेहनत करने वालों को ही अच्छा समय देती है। सात ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह एक बेहतरीन एक्टर हैं तभी तो रवि किशन की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर में गई थी।

रवि किशन का स्ट्रगल याद कर भावुक हुए मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा, ‘उसकी एक्टिंग का ही कमाल हैं ना? कि आज देखो उसका लापता लेडीज आज ऑस्कर में गई… हम उनको देखते थे कि सिनेमा का हमारा हीरो है… मेरा भाई है… मेरा मित्र है… प्रतिद्वंदी है ना, दुश्मन थोड़ी है। हम दोनों बहुत गरीबी से ऊपर आए है…’ आगे भोजपुरी स्टार ने कहा, ‘बहुत गरीबी… हम लोगों के पास साइकिल चालने के पैसे भी नहीं थे। कई बार हम होटल में बैठे है और भूख लगी है… लेकिन खाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसा भी हुआ है।’ वहीं रवि किशन के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वो दूध भी बेचे थे तो ऐसे लोगों को ही माता रानी अच्छा समय देती हैं।’
[ad_2]
मनोज तिवारी ने की भोजपुरी ‘पावर स्टार’ की तारीफ, संघर्ष के दिन याद कर हुए भावुक – India TV Hindi