[ad_1]
फरीदाबाद: हरियाणा की शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है. मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पेरिस ओलंपिक में भारत का यह पहला मेडल है. मनु करियर के दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रहीं. उन्होंने 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.
वहीं, मनु के परिवार वालों को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. मनु की मां ने बताया कि आज बहुत बड़ा दिन है. मेरी सोसायटी के लोग कह रहे थे कि बेटी बहुत अच्छा खेल रही है. सबका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिलीं. आज देश और दुनिया मनु को देख रही है. बेटी के स्वागत के लिए तैयारियां जो मैंने सोच रखी हैं, वह सीक्रेट हैं.
दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा
मां ने आगे कहा कि मनु ने ओलंपिक के लिए बहुत मेहनत की है. उसे मैं बयां नहीं कर सकती. आज सब की दुआओं के नतीजे से वह सफल हो पाई है. एक मां होने के नाते मैं उसे अच्छी तरह से समझती हूं. इस मेडल के मिलने से देशवासियों को भी टॉनिक मिला है और आने वाले समय में वह और भी अच्छा करेगी. उन्होंने कहा कि इस वक्त हरियाणा समेत देश के 20,000 बच्चे शूटिंग में लगे हुए हैं. इस कामयाबी से सभी का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने बताया की शूटिंग में आने से पहले मनु ने नेशनल लेवल पर कई खेल खेले और बदले.
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 20:27 IST
[ad_2]
Source link