[ad_1]
Last Updated:
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में सड़क हादसा हो गया. यहां जानी मानी शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई.
रिपोर्टः प्रदीप साहू
चरखी दादरीः भारत की स्टार शूटर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के परिवार में मातम पसर गया. खेल रत्न मिलने के अगले ही दिन उनकी नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ये हादसा हरियाणा चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाइपास रोड के पास हुआ. जहां स्कूटी और ब्रेजा कार की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. शवों को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरियाणा के चरखी दादरी में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई. महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी की टक्कर से भीषण हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया. बता दें कि, 2 दिन पहले ही मन्नू भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था.
यह भी पढ़ेंः Mahakumbh Mela: महाकुंभ पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मांगी ये खास मनोकामना
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाए गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मनु भाकर के मामा युद्धवीर का घर महेंद्रगढ़ बाइपास पर है. वो रविवार को स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे. उनकी मां सावित्री देवी पीछे बैठी थीं. उन्हें अपनी मां को लोहारू चौक के नजदीक अपने छोटे भाई के घर ड्रॉप करके ड्यूटी के लिए निकलना था. इसी बीच जब वे महेंद्रगढ़ रोड स्थित कलियाणा मोड़ पहुंचे, तो सामने से रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
January 19, 2025, 13:34 IST
[ad_2]