[ad_1]
Manu Bhaker Shooting National Trials: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद ब्रेक पर चली गई थीं. कुछ महीनों का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने साल 2024 के अंतिम महीनों में दोबारा अभ्यास शुरू किया था. अब आखिरकार 6 महीनों बाद उन्होंने वापसी की है. मनु आगामी इंटरनेशनल इवेंट्स से पहले नेशनल सिलेक्शन ट्रायल में नजर आईं. उन्होंने सोमवार को 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भाग लिया और क्वालीफिकेशन राउंड में 587 का स्कोर करते हुए टॉप किया.
मनु भाकर चाहे क्वालीफिकेशन राउंड में बहुत शानदार लय में दिखीं. 587 पॉइंट्स बटोरने के बावजूद उन्हें फाइनल राउंड के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा की टी1 कैटेगरी में पंजाब की सिमरनप्रीत कौर ब्रार ने 36 के फाइनल स्कोर के साथ जीत दर्ज की. तेलंगाना की ईशा सिंह ने दूसरा और ओलंपिक 2024 की डबल मेडलिस्ट 31 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. यह ट्रायल आगामी वर्ल्ड कप के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है.
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स में रचा था इतिहास
महज 22 साल की उम्र में मनु भाकर ने भारत की सबसे सफल निशानेबाजों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. वो पिछले साल ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में मेडल जीतने वाली इतिहास की पहली महिला शूटर बनी थीं. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल एकल कम्पटीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके अलावा उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वो आजाद भारत की ऐसी पहली एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक्स में 2 अलग-अलग मेडल जीते हों. उन्हें हाल ही में अपनी उपलब्धियों के लिए मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. आपको बताते चलें कि कुछ ही महीनों बाद शूटिंग वर्ल्ड कप होना है.
यह भी पढ़ें:
विराट 453 दिन और स्मिथ 838 डे से नहीं लगा सके शतक, जो रूट को हो गए 2000 से ज्यादा दिन
[ad_2]
मनु भाकर की जोरदार वापसी, पेरिस ओलंपिक्स के बाद पहली बार एक्शन में दिखी स्टार निशानेबाज